सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को कॉल के जरिए धमकी मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजनीति जुड़े बड़े बड़े चेहरों को अब लगातार धमकी मिलने के मामले सामने आते जा रहे हैं। बीते दिनों शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulaym Singh Yadav) के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को कॉल के जरिए धमकी मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्स ऐप कॉल के जरिए दी गई धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भाजपा नेता अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे कॉल में अज्ञात युवक ने अपर्णा यादव को 72 घंटे में उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरा कॉल आने के बाद अपर्णा यादव मामले से जुड़ी तहरीर लेकर स्थानीय गौतमपल्ली थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि व्हाट्स ऐप पर धमकी भरा कॉल आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
विधानसभा चुनाव ठीक पहले भाजपा में हुईं थीं शामिल
आपको बताते चलें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। बावजूद इसके वे हमेशा से सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित देखी जाती रहीं हैं। इसी के चलते यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पर जमकर निशाना भी साधा। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने खुद को राष्ट्रवादी विचारधारा का बताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। हालाकि, अब धमकी भरी कॉल आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मामले की जांच करके आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी दे सकती है तोहफा, जानिए क्या है पूरा मामला