
रामपुर: कांग्रेस छोड़कर अपना दल में शामिल हुए हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को अपना दल ने स्वार टांडा सीट के प्रत्याशी घोषित किया है। हमजा मियां कांग्रेस की ओर से भी प्रत्याशी घोषित किया गया था, लेकिन वह टिकट मिलने के बाद अपना दल में शामिल हो गए। हमजा मियां के पिता पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां इस सीट से लगातार 4 बार विधायक का चुनाव जीते हैं। हालांकि पिछला चुनाव वह हार गए थे।
नवेद मियां रामपुर शहर से सांसद आजम खां के मुकाबले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थें। हालांकि अब वह अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की ओर से नोट जारी कर उनके नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार लगी हुई है। इसी कड़ी में क्षेत्र में पैदल गस्त और चौपालों का आयोजन भी किया जा रहा है। यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 फरवरी तक चुनाव होंगे। यहां मतगणना 10 मार्च को होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।