उन्नाव रेप केस :एप्पल को नहीं पता घटना के दिन कहां थे कुलदीप सिंह सेंगर, कोर्ट ने मांगा था ब्यौरा

Published : Oct 10, 2019, 12:02 PM ISTUpdated : Oct 10, 2019, 12:05 PM IST
उन्नाव रेप केस :एप्पल को नहीं पता घटना के दिन कहां थे कुलदीप सिंह सेंगर, कोर्ट ने मांगा था ब्यौरा

सार

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के पास कुलदीप सिंह सेंगर के संबंध में कोर्ट द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं है। कम्पनी के वकील ने अदालत को इसकी जानकारी दी है।

लखनऊ(UTTAR PRADESH ). उन्नाव रेप केस मामले में फिर से एक नया मोड़ आया। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के पास कुलदीप सिंह सेंगर के संबंध में कोर्ट द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं है। कम्पनी के वकील ने अदालत को इसकी जानकारी दी है। एप्पल के पास आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जानकारी न होने से एक बार फिर से इस केस की जांच में अड़चन आ गयी है। गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आईफोन मोबाईल का इस्तेमाल करते थे। 

बता दें कि उन्नाव रेप केस की सुनवाई कर रही अदालत ने आईफोन प्रौद्योगिकी कम्पनी से जानकारी मांगी थी। कोर्ट ने आईफोन को घटना के दिन कुलदीप सिंह सेंगर की लोकेशन बताने को कहा था।कोर्ट ने आईफोन को जानकारी देने के लिए 28 सितंबर तक का समय दिया था। इसी डिटेल के आधार पर केस में आगे की सुनवाई होनी थी। लेकिन आईफोन की ओर से डाटा न उपलब्ध कराने के बाद कोर्ट ने 29 सितंबर को 2 सप्ताह का समय बढ़ा दिया था। 

आईफोन ने कहा जानकारी नहीं कहां थे कुलदीप सिंह सेंगर 
एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वकील ने अदालत से कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर जिस आईफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, उसके लोकेशन से जुड़ी जानकारी कम्पनी के पास नहीं है। बंद कमरे में हो रही सुनवाई के दौरान एप्पल के वकील ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत को यह जानकारी दी। 

कस्टमर्स की प्राइवेसी को  सख्त हैं आईफोन के नियम 
एप्पल इंडिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि कंपनी को डाटा की उपलब्‍धता को लेकर अभी और जानकारी की जरूरत है। वकील ने बताया कि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि कुलदीप सिंह सेंगर के लोकेशन की जानकारी स्‍टोर की गई है या नहीं? बता दें कि यूजर्स का डाटा मुहैया कराने को लेकर एप्पल के नियम-कायदे बेहद सख्‍त हैं। कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का हवाला देकर आमतौर पर डाटा साझा नहीं करती है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान