जय श्रीराम का नारा लगाने पर सेना के जवान की पिटाई, दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के औरैया में जय श्रीराम का उद्घोष करने पर सेना के जवान को पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित जवान और पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

औरैया (Uttar Pradesh). यूपी के औरैया में जय श्रीराम का उद्घोष करने पर सेना के जवान को पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित जवान और पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर कस्बा का है। यह मुस्लिम बाहुल्य कस्बा है। जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान रामनेश उर्फ फौजी का एक प्लॉट है, जिसपर काम चल रहा है। जवान अपनी रायफल और कारतूस के साथ साइकिल से अपने प्लॉट पर जा रहा था। इस बीच विशेष समुदाय के लोगों ने जवान पर जयश्रीराम का उद्घोष लगाने का आरोप लगाते हुए उसे रोक लिया और पिटाई कर दी। आरोप है कि जवान नशे में था और जय श्रीराम का नारा लगाने लगा। यही नहीं, उसने और लोगों से नारा लगवाने की बात कही। वहीं, जवान ने आरोप लगाया गया कि विशेष समुदाय के दर्जनों युवकों ने घेरकर पिटाई की और रायफल, नकदी, मोबाइल फोन छीन लिया। जवान की तहरीर पर 11 नामजद व कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

पुलिस ने कही ये बात
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा- मामला 6 जनवरी का है। रामनरेश उर्फ फौजी द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार और 21 कारतूसों के साथ नारेबाजी की गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कोतवाली मौके पर पहुंचे। धारा 144 और शांतिभंग के मामले में जवान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद जवान की तहरीर पर पिटाई करने वालों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन