जय श्रीराम का नारा लगाने पर सेना के जवान की पिटाई, दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Published : Jan 08, 2020, 04:28 PM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 04:30 PM IST
जय श्रीराम का नारा लगाने पर सेना के जवान की पिटाई, दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सार

यूपी के औरैया में जय श्रीराम का उद्घोष करने पर सेना के जवान को पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित जवान और पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

औरैया (Uttar Pradesh). यूपी के औरैया में जय श्रीराम का उद्घोष करने पर सेना के जवान को पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित जवान और पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर कस्बा का है। यह मुस्लिम बाहुल्य कस्बा है। जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान रामनेश उर्फ फौजी का एक प्लॉट है, जिसपर काम चल रहा है। जवान अपनी रायफल और कारतूस के साथ साइकिल से अपने प्लॉट पर जा रहा था। इस बीच विशेष समुदाय के लोगों ने जवान पर जयश्रीराम का उद्घोष लगाने का आरोप लगाते हुए उसे रोक लिया और पिटाई कर दी। आरोप है कि जवान नशे में था और जय श्रीराम का नारा लगाने लगा। यही नहीं, उसने और लोगों से नारा लगवाने की बात कही। वहीं, जवान ने आरोप लगाया गया कि विशेष समुदाय के दर्जनों युवकों ने घेरकर पिटाई की और रायफल, नकदी, मोबाइल फोन छीन लिया। जवान की तहरीर पर 11 नामजद व कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने कही ये बात
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा- मामला 6 जनवरी का है। रामनरेश उर्फ फौजी द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार और 21 कारतूसों के साथ नारेबाजी की गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कोतवाली मौके पर पहुंचे। धारा 144 और शांतिभंग के मामले में जवान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद जवान की तहरीर पर पिटाई करने वालों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम