चिन्मयानंद प्रकरण में रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट,रंगदारी मांगने का है आरोप

Published : Feb 20, 2020, 10:17 AM IST
चिन्मयानंद प्रकरण में रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट,रंगदारी मांगने का है आरोप

सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। चिन्मयानंद से से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय किया है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। चिन्मयानंद से से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय किया है। 

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ की छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था हांलाकि अभी वह जमानत पर बाहर है। दूसरी ओर चिन्मयानंद की ओर से वकील ओम सिंह ने 25 अगस्त 2019 को शाहजहांपुर कोतवाली में रेप पीड़िता और उसके दोस्तों के खिलाफ 5 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की शिकायत करते हुए केस दर्ज करवाया था। यह मामला लखनऊ के MP-MLA कोर्ट में चल रहा है। 

आरोपी रेप पीड़िता के कोर्ट में हाजिर न होने पर जारी किया गया वारंट 
कोर्ट में चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के इस मामले के आरोपी संजय सिंह, डीपी सिंह, विक्रम सिंह और सचिन हाजिर हुए, जबकि अजीत सिंह की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई। वहीं इस मामले की आरोपी रेप पीड़िता न तो कोर्ट में हाजिर हुई और न ही उसकी तरफ से हाजिरी माफ करने की अर्जी ही दी गई। इस पर कोर्ट ने रंगदारी की आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट और जमानतदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र