
वाराणसी. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां काशी नगरी में विसर्जित की गई। इस दौरान बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। बता दें, अरुण जेटली ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी, वे 66 वर्ष के थे। किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके जेटली कैंसर से पीड़ित थे।
रविवार दोपहर स्व. जेटली की पत्नी संगीता जेटली, बेटा रोहन और बेटी सेनाली सहित परिवार के 20 लोग अस्थि कलश लेकर दिल्ली से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। जहां से वो सीधे नीची बाग स्थित बीजेपी कार्यालय गए। वहां लोगों ने पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गंगा तट स्थित मणिकर्णिका घाट पर विधि विधान से जेटली के बेटे ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।