
बहराइच. 24 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह समेत चार को कोर्ट ने शनिवार को बरी कर दिया। साथ ही विधायक के बड़े भाई समेत पांच लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायधीश ने यह फैसला सुनाया।
हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चुरामणि गांव के रहने वाले गोकरन सिंह, बजरंगी सिंह और अमेरिका सिंह की 29 जून 1995 को गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। मृतक के चचेरे भाई शिवमंगल की तहरीर पर बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह, उनके बड़े भाई बृजेश्वर, कौशल किशोर, महराजदीन, बृजलाल, ननकुन्ना, राजू भुजवा उर्फ रमेश कुमार, अवधेश सिंह, कौशल व राधामोहन सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया गया।
पिछले 24 साल से कोर्ट में केस चल रहा था। शनिवार को अपर सत्र न्यायधीश सुनील कुमार मिश्र ने मामले में विधायक सुरेश्वर समेत चार लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। साथ ही बड़े भाई बृजेश्वर सिंह समेत पांच को उम्रकैद की सजा सुनाई। पांचों दोषियों को जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।