योगी सरकार 2.0 में एके शर्मा को भी मंत्री बनाया गया है। योगी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान भी कई बार यह कयास लगाए गए थे कि अरविंद कुमार शर्मा को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि उस दौरान ऐसा नहीं हुआ। लेकिन यूपी चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली जीत के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिला है।
लखनऊ: योगी सरकार 2.0 में पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को मंत्री बनाया गया है। अरविंद कुमार शर्मा का नाम भी उस लिस्ट में शामिल हो जिन्होंने रिटायर्ड होने से पहले नौकरी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली। नौकरी छोड़ने के बाद पार्टी में शामिल होने के साथ ही उन्हें कई अहम पदों पर जिम्मेदारी दी गई थी।
अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं अरविंद कुमार शर्मा
ए के शर्मा का करियर काफी अच्छा रहा है। वह अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं। परास्नातक तक उन्होंने अपनी परीक्षाएं उत्तम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। उन्होंने इलाहाबाद विवि से पढ़ाई की और पढ़ाई पूरी होने के बाद कई सालों तक शिक्षक के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री का कोर्स पूरा किया। उन्होंने तकरीबन 40 देशों की यात्रा की है।
पीएम के हैं बेहद करीबी
अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी है। वह पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं। उन्होंने 2001 से लेकर 2013 तक गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न पदों पर काम किया है। इसके बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली पहुंचे तो एके शर्मा पीएमओ आ गए। नौकरी छोड़कर राजनीति में आने पर उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी के साथ वह एमएलसी की भई जिम्मेदारी दी गई।
एके शर्मा से जुड़ी अहम बातें
योगी सरकार 2.0: योगी आदित्यनाथ ने दोबारा ली CM पद की शपथ, डिप्टी सीएम बने केशव और ब्रजेश पाठक
योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथग्रहण से पहले मंदिरों में हुई विशेष पूजा