दरवाजे पर बारात पहुंचते ही युवती ने शादी से किया इंकार, दुल्हे और उसके पिता पर लगा गंभीर आरोप

Published : May 26, 2022, 04:04 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 04:31 PM IST
दरवाजे पर बारात पहुंचते ही युवती ने शादी से किया इंकार, दुल्हे और उसके पिता पर लगा गंभीर आरोप

सार

 गोरखपुर का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक समारोह के बाराती पक्ष की ओर से एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम को देख कर लड़की ने शादी से इंकार कर दिया।   

गोरखपुर: शादी समारोह से जुडे़ हुए अनेकों अजीबोगरीब किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर सहारे वायरल होते रहते हैं, जिसे जानकर लोगों को हैरानी भी होती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया। जहां दुल्हन के दरवाजे पर बारात के पहुंचते ही दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। गोरखपुर का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक समारोह के बाराती पक्ष की ओर से एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम को देख कर लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। 

तिलक समारोह से शुरू हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के झंगहा के दीवा गांव में  बारात जैसे दुल्हन के घर पहुंची दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि दीवा गांव के सुभाष चौहान के बेटे इंदर चौहान का एक सप्ताह पहले तिलक था और तिलक में गांव का एक संगम यादव नाम का लड़का भी शामिल हुआ था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तिलक समारोह के दौरान संगम हाथ धुल रहा था, तब दूल्हे के मामा के ऊपर पानी के कुछ छीटें पड़ गईं। जिसके बाद दोनों मे तीखी बहस के साथ नोकझोंक भी हुई। 

दूल्हे के परछावन में लिया गया विवाद का बदला
तिलक समारोह में हुए विवाद के बाद शाम तकरीबन सात बजे इंदल की बारात खजनी के उनवल के लिए निकल रही थी। उस दौरान सभी लोग दूल्हे के परछावन और बारात की तैयारियों में व्यस्त थे। बताया गया कि परछावन के दौरान भी संगम की किसी हरकत से दूल्हे के मामा नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होने कुछ लोगों के साथ मिलकर संगम की पिटाई कर दी, जिससे संगम घायल हो गया। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। 

इस वजह से दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार
संगम की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में तहरीर थी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को बारात में ही गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को दी गई तहरीर में दूल्हा व दूल्हे के पिता समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। बारात में पुलिस को देखकर वहां मौजूद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। पुलिस की मौजूदगी में शादी करने को लड़की राजी नहीं थी, जिसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। हालाकिं दोनों पक्षों में हो रही कहासुनी के बाद दोनों पक्ष बाद में शादी करने को लेकर राजी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता को गिरफ्तार कर झगहा थाने ले गई।

आगरा में सगाई के बाद शादी से इंकार कर रहा युवक, युवती के पिता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

उन्नाव: बेहोश होने बाद निकली दूल्हे की विग, दुल्हन ने माला स्टेज पर फेंक शादी से कर दिया इंकार


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामगढ़ताल से उठेगी विकास की आवाज, गोरखपुर महोत्सव में CM योगी का दमदार संदेश
UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'