ओवैसी की PM Modi को चेतावनी: CAA-NRC को खत्म नहीं किया तो UP की सड़कों पर दिखेगा एक और नया शाहीनबाग

असदुद्दीन ओवैसी यूपी के बारांबकी में एक चुनावा सभा में पहुंचे हुए थे। जहां से उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। औवेसी ने कहा जिस तरह से कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। ठीक उसी तरह एनपीआर, एनआरसी कानून को रद्द कीजिए। नहीं तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी विधानसभा चुनाव (up election 2022) को लेकर एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi AIMIM chief) लगातार उत्तर प्रदेश में रैलियां करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ओवैसी ने बारांबकी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कृषि कानूनों की तरह सीएए और एनआरसी को खत्म नहीं किया गया तो हम एक और नया शाहीनबाग खड़ा कर देंगे। 

एक और शाहीन बाग सामने आएगा
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी रविवार को बारांबकी में एक चुनावा सभा में पहुंचे हुए थे। जहां से उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। औवेसी ने कहा जिस तरह से केंद्र सरकार ने तीन दिन पहले तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। ठीक उसी तरह एनपीआर, एनआरसी कानून को रद्द कीजिए। नहीं तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा। हर तरफ सड़कों पर विरोध करने वाली जनता ही दिखाई देगी।

Latest Videos

पीएम मोदी पर ओवैसी का जमकर हमला
ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज’ हैं, वह गलती से राजनीति में आ गए हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा, ”हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और बॉलीवुड एक्टर्स बच गए, अगर वो बॉलीवुड में होते, तो बेस्ट एक्टर के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते।

राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया भाजपा का भतीजा
वहीं मीडिया ने जब किसान नेता राकेश टिकैत से ओवौसी के पीएम मोदी को  हमले को  लेकर और सीएए और एनआरसी वापसी की मांग पर सवाल किया तो टिकैत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और ओवैसी चाचा-भतीजे की तरह हैं। अगर भीतजा मांग करे तो चाचा उसको पूरा करेगा ही। हालांकि उन्होंने ओवैसी की मांगा का साथ नहीं दिया।

जब महिलाओं ने शाहीन बाग में डाला था डेरा 
बता दें कि राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में मोदी सरकार का जमकर विरोध हुआ था। जहां विरोध करने के लिए शाहीन बाग में सैंकड़ों महिलाओं ने लंबे समय तक डेरा डालकर आंदोलन किया था। वह धरने स्थल से हटने को तैयार नहीं थीं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में इन महिलाओं को वहां से हटा दिया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts