
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर राजनीतिक दल लगातार तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में राजनीतिक दलों की ओर से लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट के जरिए 6 नामों का ऐलान किया है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जारी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवार जबकि एक हिंदू उम्मीदवार शामिल है। पांचवी लिस्ट में बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद जमा, संभल से मुशीर तरीन, शकील अशरफी को संभल असमोली, देवबंद से मौलाना उमर मदनी और बरहापुर बिजनौर से मोइनुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।