यूपी चुनाव 2022: AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, 6 नामों का किया गया ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उम्मीदवारों की अपनी अगली लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस 5वीं लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। लिस्ट में 1 हिंदू उम्मीदवार को भी पार्टी से टिकट दिया गया है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 8:21 AM IST / Updated: Jan 25 2022, 01:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर राजनीतिक दल लगातार तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में राजनीतिक दलों की ओर से लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट के जरिए 6 नामों का ऐलान किया है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जारी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवार जबकि एक हिंदू उम्मीदवार शामिल है। पांचवी लिस्ट में बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद जमा, संभल से मुशीर तरीन, शकील अशरफी को संभल असमोली, देवबंद से मौलाना उमर मदनी और बरहापुर बिजनौर से मोइनुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

Share this article
click me!