चुनावी तैयारियों को जोर देने बरेली पहुंचेंगे ओवैसी, जनसभा को करेंगे संबोधित

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज बरेली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। ओवैसी की पार्टी भी विधानसभा चुनाव में बहुत जोरों-शोरों से जुटी है।

बरेली: विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) की तैयारियों में जुटे सभी दल नए-नए तरीकों से जनता का दिल जीतने में लगे हैं। अपनी कामों और वादों से सभी दल वोटर्स (Voters) को साधने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसी को आगे बढाते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज बरेली जनसभा (public meeting) को संबोधित करने वाले हैं। ओवैसी की पार्टी भी विधानसभा चुनाव में बहुत जोरों-शोरों से जुटी है।

वंचित समाज सम्मेलन को करेंगे संबोधित
असदुद्दीन ओवैसी आज बरेली मेथोडिस्ट हॉस्टल के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी गुरुवार को 12 बजे मिशन हॉस्पिटल के पास मैथोडिस्ट हॉस्टल के ग्राउंड में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

कुछ दिन पहले ये जनसभा इस्लामियां ग्राउंड में रखी गई थी, लेकिन ने अनुमति नहीं दी जिस कारण उसे रद्द कर दिया गया था। एआईएमआईएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता तौफीक प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है। 

शर्तों के साथ दी गई अनुमति 
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने कहा कि छह जनवरी को एआईएमआईएम को कार्यक्रम की अनुमति शर्तों के साथ दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल और धारा-144 का पालन करना होगा। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।'

'हमारे ऊपर जुल्म होगा तो हमारी बेटियां घर से बाहर निकलेंगी'
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने तीन तलाक पर कहा था कि मुस्लिम बहनें हमारी बहनें हैं। क्या मुस्लिम बच्चियों की इज्जत नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या तुम मुसलमानों के बच्चों के प्रधानमंत्री नहीं हो। औवैसी ने कहा, 'यह कहते हैं इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं होता। तो मैं बता दूं कि दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्यालय मुस्लिम महिला ने बनाया जिसका नाम फातिमा था।' उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम में सबसे पहली शहादत महिला ने दी जिनका नाम सुमय्या था। हमारी बहनों ने सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) रोका, हमारे ऊपर जुल्म होगा तो हमारी बेटियां घर से बाहर निकलेंगी। जनसभा में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद, पवन अंबेडकर भी मौजूद रहे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसपा नेता हाफिज वारिश ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ एआईएमआईएम पार्टी का दामन थामा।

पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT की रेड में कई बड़े खुलासे, UAE में प्रॉपर्टी और बहुत कुछ...

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi