Inside Story: वाराणसी में बन रहा BJP का अत्याधुनिक मीडिया सेंटर, करेगा कई विधानसभा क्षेत्रों की मॉनिटरिंग

Published : Jan 25, 2022, 10:40 AM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 09:13 PM IST
Inside Story: वाराणसी में बन रहा BJP का अत्याधुनिक मीडिया सेंटर, करेगा कई विधानसभा क्षेत्रों की मॉनिटरिंग

सार

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार विधान सभा चुनाव कोरोना के चलते तमाम बंदिशों के बीच होगा। हमें चुनाव आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना है। ऐस में सभी व्यवस्थाएं गाइड लाइन के अनुरूप होंगी।

अनुज तिवारी

वाराणसी: विधानसभा चुनाव (vidhansabha chunava) की दृष्टि से भाजपा (BJP) का मीडिया सेंटर  कैंटोमेंट क्षेत्र स्थित होटल डि पेरिस में बनाया जा रहा है। मीडिया सेंटर की तैयारियां अब अंतिम दौर में है इस अत्याधुनिक मीडिया सेंटर पर स्टूडियो भी बनाया जा रहा है।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा संग मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर वहीं पार्टीजनों संग बैठक भी की। इस मौके पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार विधान सभा चुनाव कोरोना के चलते तमाम बंदिशों के बीच होगा। हमें चुनाव आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना है। ऐस में सभी व्यवस्थाएं गाइड लाइन के अनुरूप होंगी।

71 विधानसभाओं के साथ पूर्वांचल विधानसभाओं की भी करेगा मॉनिटरिंग

काशी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विधान सभाओं में चुनाव पांचवे व सातवें चरण में है इसको देखते हुए हमें अपनी सभी तैयारियों को मुकम्मल रखना है। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर को वार रूम स्तर पर आधुनिक बनाया जा रहा है यह मीडिया सेंटर काशी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 71 विधानसभाओं के साथ साथ पूर्वांचल की अन्य विधानसभाओं की भी चुनाव संबंधी तैयारियों की मॉनिटरिंग करेगा। उन्होंने बताया कि काशी क्षेत्र में 2 मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है एक काशी में बड़ा सेंटर तथा दूसरा प्रयागराज में जो निकटतम जिलों की विधानसभाओ की तैयारियों का मॉनिटरिंग करेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि मीडिया सेंटर में एक स्टूडियो भी बनाया जाय ताकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर डिबेट आदि में सुविधा हो।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने बताया कि इस मीडिया सेंटर से काशी क्षेत्र के सभी संगठनात्मक 16 जिलों के मीडिया प्रभारियों को जोड़ा जाएगा और समय समय पर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे। प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मीडिया सेंटर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को बड़े होर्डिंग्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। 

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि मीडिया सेंटर को वार रूम की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है जिसमे टीवी, वाईफाई और इंटरनेट के साथ ही लैपटॉप और कंप्यूटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा, क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, शैलेन्द्र मिश्रा, गणपति यादव आदि भी मौजूद रहे।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल