Inside Story: कोरोना भी नहीं रोक पाया गुलाबी मीनाकारी कारीगरों के हाथ, वाराणसी में जुड़े हैं 80 परिवार

Published : Jan 27, 2022, 06:47 PM IST
Inside  Story: कोरोना भी नहीं रोक पाया गुलाबी मीनाकारी कारीगरों के हाथ, वाराणसी में जुड़े हैं 80 परिवार

सार

गौरतलब है कि गुलाबी मीनाकारी सोने और चांदी दोनों ही की सुंदरता में चार चाँद लगाती है। दोनों धातुओं शुभ माना जाता है, इसलिए शादी में गुलाबी मीनाकारी के गणेश जी के डिमांड ज्यादा रहती है। साथ ही उपहार के लिए पिकाक की भी मांग खूब है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
काशी की गुलाबी मीनाकारी एकबार फिर दुनिया में अपनी खूबसूरती की चमक बिखेर रही है। कोरोना के बावजूद इस उद्योग पिछले तीन महीनों में करीब एक करोड़ का व्यवसाय किया है और कारीगरों के पास अगले दो महीने के आर्डर हैं।

दशकों से कराह रही गुलाबी मीनाकारी उद्योग को पिछले सात सालों से पुरानी रंगत में लौट आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उद्योग को ऐसा पर लगाया कि वह सात समुन्दर पार तक उड़ने भरने लगी। साथ ही घरेलु बाजार में भी इसकी मांग बढ़ी है। दीपावली, शादी और कॉर्पोरेट गिफ्ट के लिए गुलाबी मीनाकारी के उत्पाद लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

कोरोना की तीसरी लहर में भी गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों की मांग कम नहीं हुई है। ग़ुलाबी मीनाकारी के लिए नेशनल अवार्ड पाने वाले कुंज बिहारी ने बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर में करीब एक करोड़ व्यवसाय हुआ है और आने वाले दो महीनों का आर्डर बुक हो चुका है।

वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी से जुड़े 300 से अधिक लोग
कुंज बिहारी का मानना है कि वाराणसी के इस खास हुनर को जीआई टैग मिलने के बाद इससे जुड़े कारीगरों को नई पहचान मिली है। वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी के काम में करीब 75 से 80 परिवार के 300 से अधिक लोग जुड़े हैं।  

वाराणसी जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जबसे पीएम मोदी अमेरिका समेत अन्य देशों के राजनेताओं को गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों को उपहार स्वरूप दिया है और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रीशीट वन प्रोडक्ट को उपहार में देने की अपील की है, तबसे इन उत्पादों के काम में तेजी आई है। व्यापार से जुड़े लोग बताते हैं कि उद्योग दोबारा खड़ा हो गया है। 

गौरतलब है कि गुलाबी मीनाकारी सोने और चांदी दोनों ही की सुंदरता में चार चाँद लगाती है। दोनों धातुओं शुभ माना जाता है, इसलिए शादी में गुलाबी मीनाकारी के गणेश जी के डिमांड ज्यादा रहती है। साथ ही उपहार के लिए पिकाक की भी मांग खूब है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए