Inside story:PM के संसदीय क्षेत्र में CM की सेना कर रही प्रचार, जनसंपर्क के सहारे कर रहे योगी का प्रचार

Published : Feb 19, 2022, 04:53 PM IST
Inside story:PM के संसदीय क्षेत्र में CM की सेना कर रही प्रचार, जनसंपर्क के सहारे कर रहे योगी का प्रचार

सार

हिंदू युवा वाहिनी की टीम वाराणसी में आने वाले हर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रही हैं। वाराणसी के कैंट विधानसभा में वाहिनी की तीन मण्डल की टीम लगाई गयी हैं । वही उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में चार मण्डल की टीम लगाई गई है । दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू युवा वाहिनी की पांच मण्डल की टीमों को प्रचार प्रसार के लिए उतारा गया हैं। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttarpradesh vidhansabha chunav) में बीजेपी (BJP) पुन विजय प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारियों में लगी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi Aditiyanath) के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के बाद से ही उनकी बनाई हुई संगठन हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva vahini) प्रचार के लिए मैदान में कूद पड़ा है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर रहे हैं वहीं डिजिटल माध्यम से बैठकर भी कर रहे हैं। 

हिंदू युवा वाहिनी का गठन 
हिंदू युवा वाहिनी का गठन सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2002 में किया था। जब वह गोरखपुर सांसद थे और तभी से हिंदू युवा वाहिनी सक्रिय भूमिका में नजर आने लगा। हिंदू युवा वाहिनी योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले 5 वर्षों में सामाजिक कार्य जैसे राशन कार्ड वितरण, लोगों की मदद कोविड-19 में सबसे ज्यादा रोकथाम के लिए जागरूकता वाहिनी द्वारा किया गया है । 

वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार करने उतरी हिंदू युवा वाहिनी
हिंदू युवा वाहिनी की टीम वाराणसी में आने वाले हर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रही हैं। वाराणसी के कैंट विधानसभा में वाहिनी की तीन मण्डल की टीम लगाई गयी हैं । वही उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में चार मण्डल की टीम लगाई गई है । दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू युवा वाहिनी की पांच मण्डल की टीमों को प्रचार प्रसार के लिए उतारा गया हैं। 

मंडल के साथ साथ वार्ड स्तर के कार्यकर्ता कर रहे प्रचार 
हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने एशियानेट टीम से खास बातचीत में बताया कि हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी महानगर वार्ड में 90 वार्ड है जिस पर हिंदू युवा वाहिनी कार्य कर रहा हैं। संगठन में 12 मंडल इकाई बनाई हैं । हर मंडल में 8-7 वार्ड हैं। वार्ड स्तर पर जहां जहां प्रत्याशी जा रहे हैं वहां हिन्दू युवा वाहिनी की टीम उनके साथ प्रचार प्रसार कर रही हैं।

युवा वाहिनी के नेता अम्बरीश सिंह से Exclusive बातचीत बोले-बुलडोजर बाबा के राज में ही सुरक्षित होगा प्रदेश'
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त