Inside Story: फैशन ट्रेंड बनी केसरिया रंग की शॉल, रातों-रात बढ़ गई डिमांड

खंदक बाजार हैंडलूम वस्त्र व्यपारी संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने बताया कि भाजपा के ज्यादातर नेता को केसरिया रंग पसंद है और चुनाव की घोषणा होने के बाद केसरिया शॉल की डिमांड लगातार आ रही है। आम सालों में केसरिया शॉल की कम बिक्री थी लेकिन अब मार्किट में काफी डिमांड है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 12:53 PM IST / Updated: Jan 26 2022, 06:29 PM IST

अनमोल शर्मा
मेरठ:
2022 चुनाव घोषणा होने के बाद बाजार में केसरिया रंग के शॉल की डिमांड बढ़ गयी है। जहां एक साल में 100-200 केसरिया रंग के शॉल भी नहीं बिक पाते थे वहीं अब एक महीने में हजार से ऊपर शॉल बिक चुकी हैं। भाजपा के नेताओं और प्रत्याशियों में काफी डिमांड है और अब ये फैशन ट्रेंड भी बनता जा रहा है।

एक महीने में 3 हजार तक बिके केसरिया शॉल
मेरठ का खंदक बाज़ार और बजाजा बाज़ार थोक मार्किट है और यहां से ही पूरे मेरठ और आसपास के जिलों में शॉल का व्यापार चलता है। चुनावो की घोषणा होने के बाद केसरिया शॉल की डिमांड बढ़कर 2 हजार से 3 हजार तक पहुँच गयी है। इसके इलावा केसरिया अंगौछे, पटके, चादर, नेहरू जैकेट, महिला सूट की बिक्री भी बढ़ी है।

Latest Videos

कई साइज और क्वालिटी में आते हैं केसरिया शॉल
केसरिया शॉल गुजरात से पूरे देश मे सप्लाई होती है। शॉल के अलग अलग क्वालिटी जैसे कॉटन,सिथेंटिक, वुलेन, केशमिलोन है। सबसे ज्यादा डिमांड इस समय कॉटन और वुलेन की चल रही है। वही, अगर शॉल के साइज की बात की जाए तो पौने दो मीटर से लेकर 3 मीटर के शॉल मार्किट में इस समय उपलब्ध हैं,  जिसकी कीमत 250-1000 रुपये तक है।

भाजपा प्रत्याशियों की है पहली पसंद
भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी जैसे संगीत सोम, सोमेंद्र तोमर, सत्यवीर त्यागी, कमल दत्त शर्मा की केसरिया शॉल पसंद बना हुआ है और चुनाव प्रचार में अक्सर इन प्रत्याशियों को केसरिया शॉल ओढ़े देखा गया है। हाल ही में मेरठ आए गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत में केसरिया शॉल ओढ़ाकर किया गया था।

खूब बढ़ी डिमांड
खंदक बाजार हैंडलूम वस्त्र व्यपारी संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने बताया कि भाजपा के ज्यादातर नेता को केसरिया रंग पसंद है और चुनाव की घोषणा होने के बाद केसरिया शॉल की डिमांड लगातार आ रही है। आम सालों में केसरिया शॉल की कम बिक्री थी लेकिन अब मार्किट में काफी डिमांड है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut