Inside Story: फैशन ट्रेंड बनी केसरिया रंग की शॉल, रातों-रात बढ़ गई डिमांड

खंदक बाजार हैंडलूम वस्त्र व्यपारी संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने बताया कि भाजपा के ज्यादातर नेता को केसरिया रंग पसंद है और चुनाव की घोषणा होने के बाद केसरिया शॉल की डिमांड लगातार आ रही है। आम सालों में केसरिया शॉल की कम बिक्री थी लेकिन अब मार्किट में काफी डिमांड है।

अनमोल शर्मा
मेरठ:
2022 चुनाव घोषणा होने के बाद बाजार में केसरिया रंग के शॉल की डिमांड बढ़ गयी है। जहां एक साल में 100-200 केसरिया रंग के शॉल भी नहीं बिक पाते थे वहीं अब एक महीने में हजार से ऊपर शॉल बिक चुकी हैं। भाजपा के नेताओं और प्रत्याशियों में काफी डिमांड है और अब ये फैशन ट्रेंड भी बनता जा रहा है।

एक महीने में 3 हजार तक बिके केसरिया शॉल
मेरठ का खंदक बाज़ार और बजाजा बाज़ार थोक मार्किट है और यहां से ही पूरे मेरठ और आसपास के जिलों में शॉल का व्यापार चलता है। चुनावो की घोषणा होने के बाद केसरिया शॉल की डिमांड बढ़कर 2 हजार से 3 हजार तक पहुँच गयी है। इसके इलावा केसरिया अंगौछे, पटके, चादर, नेहरू जैकेट, महिला सूट की बिक्री भी बढ़ी है।

Latest Videos

कई साइज और क्वालिटी में आते हैं केसरिया शॉल
केसरिया शॉल गुजरात से पूरे देश मे सप्लाई होती है। शॉल के अलग अलग क्वालिटी जैसे कॉटन,सिथेंटिक, वुलेन, केशमिलोन है। सबसे ज्यादा डिमांड इस समय कॉटन और वुलेन की चल रही है। वही, अगर शॉल के साइज की बात की जाए तो पौने दो मीटर से लेकर 3 मीटर के शॉल मार्किट में इस समय उपलब्ध हैं,  जिसकी कीमत 250-1000 रुपये तक है।

भाजपा प्रत्याशियों की है पहली पसंद
भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी जैसे संगीत सोम, सोमेंद्र तोमर, सत्यवीर त्यागी, कमल दत्त शर्मा की केसरिया शॉल पसंद बना हुआ है और चुनाव प्रचार में अक्सर इन प्रत्याशियों को केसरिया शॉल ओढ़े देखा गया है। हाल ही में मेरठ आए गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत में केसरिया शॉल ओढ़ाकर किया गया था।

खूब बढ़ी डिमांड
खंदक बाजार हैंडलूम वस्त्र व्यपारी संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने बताया कि भाजपा के ज्यादातर नेता को केसरिया रंग पसंद है और चुनाव की घोषणा होने के बाद केसरिया शॉल की डिमांड लगातार आ रही है। आम सालों में केसरिया शॉल की कम बिक्री थी लेकिन अब मार्किट में काफी डिमांड है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts