यूपी चुनाव में उतरे दिग्गज,कानपुर देहात में मोदी,हमीरपुर में प्रियंका करेंगे जनता को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। कानपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर 27 एलईडी लगाई गईं हैं। इन स्थानों पर प्रधानमंत्री को सुनने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार कानपुर-देहात के ग्रामीण इलाकों में भी एलईडी लगाई गईं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 6:02 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 11:37 AM IST

कानपुर: बुंदेलखंड में तीसरे चरण में मतदान होना है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने कानपुर-बुंदलेखंड का रुख कर दिया है। सोमवार को कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हमीरपुर के मौदाहा में जनसभा करेंगी। सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों पर है। विधानसभा चुनाव 2017 में 52 में से 47 सीटों पर कमल खिला था।

कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। जिसमें समाजवादी पार्टी का गढ़ भी आता है। बीजेपी के इस किले को भेदने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टियों के दिग्गज एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां इस बात को जानती हैं कि यदि कि बीजेपी को कमजोर करना है, तो कानपुर-बुंदेलखंड पर फतेह करना पड़ेगा। वहीं बीजेपी ने इस किले की घेराबंदी को और भी मजबूत कर दिया है।

Latest Videos

क्यों है बीजेपी का मजबूत किला
कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। इस लिए बीजेपी कानपुर-बुंदलेखंड को अपना सबसे मजबूत किला मानती है। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नजर इटावा की जसवंतनगर और कन्नौज की सदर सीट पर भी है।

पीएम की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में रैली करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली का कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों पर असर पड़ेगा। कानपुर की 10 विधानसभा सीटें और कानपुर देहात की 4 विधानसभा सीटों पर इस रैली का सीधा असर पड़ेगा। कानपुर देहात की रैली से जालौन, औरैया, फर्रूखाबाद, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा समेत अन्य जिलों में पीएम का संबोधन सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। कानपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर 27 एलईडी लगाई गईं हैं। इन स्थानों पर प्रधानमंत्री को सुनने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार कानपुर-देहात के ग्रामीण इलाकों में भी एलईडी लगाई गईं हैं।

प्रियंका गांधी की जनसभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हमीरपुर के महौदा में जनसभा को करेंगी। लड़की हूं लड़ सकती के स्लोगन के साथ प्रियंका गांधी कानपुर-बुंदेलखंड में बदलाव लाना चाहती हैं। प्रियंका गांधी को कानपुर-बुंदेलखंड में अच्छा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जनसभा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। कानपुर चकेरी एयरपोर्ट से हमीरपुर के लिए बाई रोड जाएंगी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: यूपी चुनाव में दीदारगंज विधानसभा पर किसका लहराएगा झंडा, RUC बिगाड़ सकता है दलों का समीकरण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर