Special Report: SP से जंग के बीच BJP के लिए संजीवनी बने केशव मौर्य, तथ्यों के सहारे कर रहे सिर्फ विकास की बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को पार्टी के मूल मंत्र 'विकास' पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। मौर्य लगातार सरकार के कामों को जनता के समक्ष रख रहे हैं और विकास को फोकस करते हुए जनता से वोट देने की बात कर रहे हैं।

दिव्या गौरव,
लखनऊ
: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां हर राजनीतिक दल और उनके अधिकतर नेता ध्रुवीकरण की राजनीति के सहारे कुर्सी पाने की जुगत में हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) पार्टी के मूल मंत्र 'विकास' पर वोट देने की बात कर रहे हैं। अपनी जनसभाओं में केशव लगातार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party (BJP) ) की सरकार के कामों का हिसाब-किताब सूबे के मतदाताओं के सामने रख रहे हैं। हालांकि पार्टी की वैचारिक लाइन के आसपास ही रहकर वह राष्ट्रवाद और संस्कृति की बात भी करते हैं लेकिन भाषणों में उनका फोकस विकास ही रहता है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि केशव की इस रणनीति से 'फ्लोटिंग वोटर' भाजपा के साथ आएगा और सपा की वापसी के रास्ते काफी मुश्किल हो जाएंगे।

मौर्य ने शुक्रवार को रायबरेली जिले के ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा में भाजपा और सपा सरकार के कामों की तुलना करते हुए कहा कि लोग सपा के राज में बिजली के तारों पर कपड़े सुखाते थे, क्योंकि सपा राज में बिजली आती नहीं थी और भाजपा के राज में बिजली जाती नहीं है। इसके साथ ही केशव रामभक्तों को भी नहीं भूले और कहा कि सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी, इसे जनता माफ नहीं करेगी।

ऊंचाहार में यह बोले थे केशव
मौर्य ने ऊंचाहार से भाजपा उम्मीदवार अमरपाल मौर्य के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायबरेली की सभी विधानसभा क्षेत्रो में इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनने पर केंद्र और राज्य सरकार से भारी धनराशि रायबरेली के विकास के लिए दी जाएगी और यहाँ विकास की गंगा बहेगी। इसकी वह खुद निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने अमेठी का कांग्रेस का किला ध्वस्त किया था, उसी तरह भाजपा इस चुनाव में कांग्रेस का गढ़ फतेह करेगी। इससे पहले भी केशव लगातार इसी तरह से जनसभाओं में विभिन्न सरकारी योजनाओं की बात करते हुए दिखाई दिए हैं।

जनता से सीधे जुड़ रहे केशव
राजनीतिक विश्लेषक योगेन्द्र त्रिपाठी कहते हैं कि केशव के भाषणों से जनता प्रभावित हो रही है। एशियानेट न्यूज हिंदी से बातचीत में त्रिपाठी ने कहा, 'जनता सीधे तौर पर किसी भी विचारधारा से प्रभावित हो, लेकिन विकास उसके लिए अहम मुद्दा होता है, क्योंकि उसका सीधा सरोकार उसी से होता है। केशव ने संगठन में लंबे समय तक काम किया है, इसलिए वह यह बात समझते हैं।' उन्होंने कहा कि केशव भले ही राम मंदिर, मथुरा, काशी, अनुच्छेद 370 जैसे विषयों की बात करते हों लेकिन अगर उनके भाषण सुनेंगे तो पता लगता है कि वह अपने विषय के केन्द्र में विकास कार्यों को ही रख रहे हैं।

केशव के सहारे भाजपा से जुड़ रहा आम वोटर
त्रिपाठी ने कहा कि जनता केशव से इसलिए भी प्रभावित हो रही है क्योंकि वह जिम्मेदारी से भागते नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'किसी भी प्रत्याशी के प्रचार के दौरान वह यह नहीं कहते कि आपके विधायक यह करेंगे, सरकार यह करेगी, वह कहते हैं कि मैं खुद इन चीजों का ध्यान रखूंगा।' त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की बातें सीधे वोटर के दिल को छूती हैं और वह नेता के माध्यम से पार्टी का समर्थक बन जाता है। उन्होंने दावा किया कि केशव के इस नए तरीके के प्रचार अभियान से पार्टी को इस चुनाव में काफी फायदा होगा।

Special story : पीएम ने सात सालो में 30 बार किया काशी का दौरा, पूर्वांचल को मिल रही विकास की गति

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान