Special story: बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री का डिजिटल मंत्र बना यंत्र, जानें वाराणसी के भाजपा आईटी सेल की तैयारी

बीजेपी महानगर आईटी सेल के संयोजक कुणाल पांडेय ने बताया कि आईटी सेल में कुल 90 लोग शामिल हैं.। लेकिन फिलहाल 24 लोगों की टीम लगातार इसमें काम कर रही है। हमारी टीम लगातार सोशल मीडिया पर पहुंच बढ़ाने के साथ लोगों को जोड़ने के लिए काम रही है। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) इस बार बेहद खास है क्योंकि इस बार राजनीतिक पार्टिया अपने दमखम के साथ लोगों के बीच में नहीं जा पा रहे हैं। पार्टियों के पास बस एक ही सहारा है कि वह वर्चुअल (Virtual) माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकें । इसको लेकर पार्टियां अपने-अपने स्तर पर वार रूम तैयार कर रही हैं। लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक्टिव बीजेपी की आईटी सेल दिख रही है।

प्रधानमंत्री का डिजिटल मंत्र बना चुनावी यंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के लिए लोगों से आवाहन किया था। और वही वजह है कि अब भारतीय जनता पार्टी को डिजिटल चुनाव प्रचार में फायदा पहुंचा रही। आज हम बात करेंगे भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी स्थित डिजिटल वार रूम की बीजेपी के इस वार रूम में वाराणसी के साथ-साथ लगभग 10 जिले कवर करने की तैयारी कर ली गई है। केन्द्र से मिलने वाले कंटेंट के अलावा वाराणसी में अपने लेवल पर बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता लगातार इस रूम में शिफ्ट वार काम कर रहे हैं।

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना चुनावी मौसम
सोशल मीडिया पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। बीजेपी अपने योजनाओं के साथ साथ जो इस योजना से जूडी जनमानस है। उन तक अपने योजनाओं को पहुंचा रहे हैं साथी उनसे वोट करने की अपील भी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। और वह पोस्टर "फर्क साफ है" वाला है जिसे भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया पर पोस्टर एवं वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचा रही है। इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी पुराने सरकार के कार्यों से अपने सरकार में किए गए कार्यों को दिखाने का काम कर रही है।

वाराणसी का विकास माॅडल दिलायेगा जीत
विधानसभा चुनाव के पहले काशी मॉडल को पूरे देश के लिए एक रोडमैप की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी । वाराणसी में जिस तरह से विकास के काम हुए हैं। उससे एक उदाहरण पेश हुआ है कि कैसे स्थानीय स्किल और उत्पादों को एक पहचान दी जा सकती है। और यही वह मंत्र है जिससे भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खासकर वाराणसी की जनता के बीच में लेकर जा रही है। और लोगों को बनारस में हुए तेजी से बदलाव विशेषकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है । और यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर और वीडियो में काशी विश्वनाथ धाम और काशी के विकास मॉडल को दिखाया जा रहा है। 

90 युवा युवाओं की टीम बताएगा सरकार की उपलब्धियां
बीजेपी महानगर आईटी सेल के संयोजक कुणाल पांडेय ने बताया कि आईटी सेल में कुल 90 लोग शामिल हैं.। लेकिन फिलहाल 24 लोगों की टीम लगातार इसमें काम कर रही है। हमारी टीम लगातार सोशल मीडिया पर पहुंच बढ़ाने के साथ लोगों को जोड़ने के लिए काम रही है। इस वार रूम में 2-2 घण्टे की शिफ्ट में काम चलता है। सुबह से शाम तक इस वार में बीजेपी की आईटी सेल से जुड़े कार्यालय फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के अलावा फोन कॉल पर सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।

UP BJP सोशल मीडिया हेड अंकित चंदेल से हुई खास बातचीत, जानिए बीजेपी का पूरा वर्चुअल प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

'अमित शाह जी हिम्मत है तो...' केजरीवाल ने एक चैलेंज पर क्या होगा एक्शन? #Shorts #ArvindKejriwal
'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' Arvind Kejriwal ने बताया Naresh Balyan की गिरफ्तारी का असली कारण
अडानी पर संसद में कांग्रेस का हंगामे के बीच विपक्ष में फूट, जानें किस दल ने बना ली दूरी
'शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो...', AAP में आते ही गरजे अवध ओझा #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चला सबसे बड़ा दांव, अवध ओझा ने साथ आकर भर दी हुंकार