Special Story : आयुर्वेदिक 'आयुष रक्षा किट' से फ्रंटलाइन वर्कर और मतदानकर्मियों की बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता

डॉ. भावना द्विवेदी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने हाल ही में सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट दी जाए। उनके निर्देश के बाद संबंधित विभागों से कर्मियों की सूची मंगवाई गई है।
 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
 विधानसभा चुनाव (Vidhansabha  chunav) में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी। बढ़ते करोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी में लगाए जा रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एक खास किट आयुर्वेद का आयुष रक्षाकिट तैयार किया है। इस कवच को अब स्वास्थ्य विभाग सभी मतदान कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर को वितरित करने जा रहा है। 

आयुष रक्षाकिट से मतदानकर्मियों की बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता
आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर फ्रंटलाइन वर्कर व मतदानकर्मी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायेंगे। इसके लिए आयुष विभाग की ओर से उन्हें “आयुष रक्षाकिट” का निशुल्क वितरण किया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘आयुष रक्षा किट’ प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जल्द ही यह उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।

Latest Videos

डॉ.भावना द्विवेदी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने हाल ही में सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट दी जाए। उनके निर्देश के बाद संबंधित विभागों से कर्मियों की सूची मंगवाई गई है।

सूची मिलते ही आयुष रक्षा किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट में शामिल आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही यह कोरोना के उपचार में भी काफी कारगर है। कोरोना के कारण होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए भी आयुष रक्षा किट काफी लाभदायक है।

आयुष रक्षा किट में शामिल सामग्री
 • च्यवनप्राश-180 ग्राम
 • आयुष काढा-100 ग्राम
 • संशमनी बटी-30 ग्राम
 • अणु तेल-10 मिली

ऐसे करना है सेवन
डॉ.भावना द्विवेदी ने एक किट में सामग्री के सेवन करने की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष रक्षा किट में शामिल च्यवनप्राश को एक चम्मच दिन में एक बार लेना चाहिए, जबकि आयुष काढ़ा के तीन ग्राम को 150 मिली ग्राम पानी में उबालने के बाद उसे छानकर सेवन करना चाहिए। संशमनी बटी के दो टेबेलेट दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेना चाहिए। अणु तेल का दो ड्राप नाक में दो बार डालना चाहिए।

Special Story: कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण, बीएचयू के अध्ययन से और मजबूत हुई अवधारणा

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम