Special Story: काशी के गोल्डन टेंपल क्यों जाते हैं नेता, क्या है हजारों वर्ष पुराने इमली के पेड़ का राज?

राजनीतिक नजर से देखें तो मंदिर भले ही उत्तर प्रदेश में है लेकिन कहा जाता है कि पंजाब के राजनीति में सत्ता का रास्ता वाराणसी स्थित रविदास मंदिर से आशीर्वाद के साथ ही होकर जाता हैं । रविदास जी के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में पंजाब से रैदासियों के साथ साथ राजनेता भी पहुंचते हैं। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक संत रविदास का ऐसा मंदिर है। जिसे काशी के दूसरे गोल्डेन टेंपल के नाम से जाना जाता है। यह इसलिए भी है कि इसके सीर गोवर्धन यानी संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म स्थल हैं। इस बार 16 फरवरी को संत रविदास जयंती है। कोरोना के साये में आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं फरवरी के माह में रविदास जी के जन्मस्थली पर उतर प्रदेश के साथ साथ पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । 


राजनीतिक पहलू से जुड़ा है रविदास मंदिर
राजनीतिक नजर से देखें तो मंदिर भले ही उत्तर प्रदेश में है लेकिन कहा जाता है कि पंजाब के राजनीति में सत्ता का रास्ता वाराणसी स्थित रविदास मंदिर से आशीर्वाद के साथ ही होकर जाता हैं । रविदास जी के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में पंजाब से रैदासियों के साथ साथ राजनेता भी पहुंचते हैं। रविदास मंदिर के आस पास का इलाका बेगमपुरा में तब्दील हो जाता हैं। लोगों के नजर से मिनी पंजाब की झलक यहां देखने को मिलता हैं। क्योंकि पंजाब से बड़ी संख्या में रविदास यहां आते हैं। और पंजाब से स्पेशल ट्रेन भी चलती है जिसमें बड़ी संख्या में पंजाब से भक्त वाराणसी स्थित रविदास मंदिर पहुंचते हैं। और रविदास जयंती को देखते हुए पंजाब में अब 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा। 

Latest Videos


रविदास मंदिर के बगल में स्थित है इमली का पेड़ 
संत रविदास की जन्म स्थली के ठीक बगल में सैकड़ों वर्ष पुराना इमली का पेड़ है। मान्यता है कि इसी इमली के पेड़ के नीचे बैठकर संत रविदास जी सतसंग किया करते थे। संत हरिदास ने जब मंदिर की नींव रखी तब इमली का पेड़ सूखा हुआ था, लेकिन लगातार पानी देने से उसकी जड़ों से कल्ले फूटने लगे। अब ये इमली का पेड़ रैदासियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय निवासी लाल बहादुर यादव ने बताया कि इमली के पेड़ में लोगों की काफी आस्था है। लोग तबियत खराब होने पर इमली के पत्ते को पीसकर बीमार व्यक्ति को देते हैं। यहां की मिट्टी को लोग भी पूजते हैं।


राजनेताओं के पहुंचने की है पूरी उम्मीद 
वाराणसी का रविदास मंदिर दलित सियासत का केंद्र रहा है। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) पहुंचे थे और विकास योजनाओं की शुरुआत की घोषणा की थी। मंदिर के पुनरुद्धार के जरिए उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक की दलित सियासत को साधने का प्रयास किया है। पीएम मोदी के साथ साथ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka ghandhi vadra) ने भी रविदास मंदिर में पहुंचकर हाजिरी लगाई थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी संत रविदास के दर पर मत्था टेक चुके हैं। दलित राजनीति करने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी यहां संत रविदास जी के आशीर्वाद लेने आते रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) भी यहां के विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ संत रविदास के दर पर शीश नवाने आते रहते हैं। और भी तमाम नेता संत रविदास मंदिर में दर्शन करने आते रहे हैं। खाना की मंदिर प्रशासन की तरफ से किसी भी राजनेता को इस बार आमंत्रण नहीं भेजा गया है लेकिन उनका कहना यह भी है कि अगर कोई राजनेता यहां दर्शन पूजन करने आता है तो उसको रोका नहीं जाएगा और यही वजह है कि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव होने के कारण राजनेता संत रविदास के दर पर पहुंच सकते हैं।


श्रद्धालुओं के लिए किया गया है बेहतर इंतजाम
अगले दस दिनों तक वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर रविदास मंदिर देश के विभिन्न प्रांतों से रविदासियों की जमात जुटेगी। पंजाब से सेवादार पहले ही पहुंच चुके हैं। सुरक्षा, सफाई, लंगर, जूता स्टैंड, बर्तन धोने, सब्जी काटने, भोजन पकाने, खिलाने तक की व्यवस्था सेवादार ही संभालते हैं। और वो अपने कार्यों में लग गये हैं। टेंट सिंटी में सुरक्षा की दृष्टि से हर महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां छह-छह घंटे की पालियों में सेवादार चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside story: खीरी में 28,02,835 मतदाता चुनेंगे 8 विधायक, समझिए पूरा गणित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'