निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर, बरेली और फिरोजाबाद के जिलाधिकारी को हटाया, फिरोजाबाद व कौशाम्बी के एसपी भी बदले

निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले फिरोजाबाद, बरेली, कानपुर नगर के जिलाधिकारी को स्थानान्तरित कर दिया है। इसी के साथ फिरोजाबाद और कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक भी हटाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 12:58 PM IST

लखनऊ: निर्वाचन आयोग यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान को लेकर काफी गंभीर है। सभी 75 जिलों की प्रतिदिन समीक्षात्मक रिपोर्ट आने के बाद उस पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को भी बड़ी कार्रवाई सामने आई। 

निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर के साथ बरेली और फिरोजाबाद के जिलाधिकारी व फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को बदला है। सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद, शिवकांत द्विवेदी को बरेली और नेहा शर्मा को कानपुर नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि सभी जिलों के जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी होते हैं। 

Latest Videos

सूर्यपाल गंगवार अभी मध्यांचल डिस्काउंट के एमडी थे। जबकि नेहा शर्मा एसीईओ ग्रेटर नोएडा और शिवाकांत द्विवेदी अभी विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे। कानपुर का डीएम बनाई गई नेहा शर्मा वहां की एसडीएम सदर रह चुकी है। वहीं डीएम विशाख जी अय्यर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें निर्वाचन आयोग ने हटाया है। 

वहीं आईपीएस अधिकारी हेमराज मीणा को कौशाम्बी और आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के बाद इन अधिकारियों को हटाने का फैसला लिया है। आशीष तिवारी एसपी एसएसएप के पद पर तैनात थे। वहीं फिरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। हेमराज मीणा को एसपी कौशाम्बी के पद पर तैनाती दी गयी है। मीणा एसपी एसटीएफ के पद पर थे। वहीं कौशाम्बी के एसपी राधेश्याम को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma