पुरानी मजारों में तोड़फोड़ के बाद ATS और STF ने बिजनौर में डाला डेरा, जानिए क्या थी पूरी प्लानिंग

Published : Jul 25, 2022, 12:15 PM IST
पुरानी मजारों में तोड़फोड़ के बाद ATS और STF ने बिजनौर में डाला डेरा, जानिए क्या थी पूरी प्लानिंग

सार

यूपी के बिजनौर जिले में रविवार को शेरकोट इलाके में दो मुस्लिम भाइयों ने भगवा चोला पहनकर तीन मजारों में तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से मुस्लिम भाइयों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस, आईबी और एसटीएफ भी पहुंच गई है। 

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर में रविवार को संप्रादायिक माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई लेकिन प्रशासन द्वारा कदम उठाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ नहीं पाई। दरअसल रविवार की शाम को शहर के शेरकोट इलाके में रविवार को भगवा चोला पहनकर तीन मजारों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं मजारों में चढ़ी चादरों पर आगजनी की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों मुस्लिम भाइयों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस, आईबी और एसटीएफ भी जिले में पहुंच गई है।

दोनों भाई कर चुके है कई देशों की यात्रा
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों भाइयों मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल से यूपी एटीएस और STF सघन पूछताछ कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी भी जल्द बिजनौर पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि एडीजी लॉ एंड आर्डर ने रविवार को इस मामले को लेकर बताया था कि राज्य में माहौल को बिगाड़ने की लिए यह साजिश की गई थी। दोनों गिरफ्तार हुए भाइयों से अन्य जांच एजेंसी भी पूछताछ करेंगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कमाल सऊदी अरब, कुवैत सहित कई देशों की यात्रा भी कर कर चुका है। अब जांच एजेंसी इस एंगल से भी पूछताछ करेगी।

जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला शहर के शेरकोट इलाके का है, जहां एक ही परिवार के दो भाइयों ने हिंदू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा व जलालशाह बाबा व तीसरी क़ुतुब शाह की मज़ार तहस नहस करते चले गए। इतना ही नहीं दोनों भाई यहीं पर नहीं रूके बल्कि दोनों शातिर भाइयों ने मजार में चढ़ी चादरों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के दौरान कुछ राहगीरों ने देख लिया तो उन्होंने इसकी सूचना डीएम और एसपी को दी। आनन-फानन में पुहंचे अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर टूटी तीनों मजारों का मरम्मत का काम शुरू करा दिया।

बिजनौर में 2 सगे मुस्लिम भाइयों ने भगवा चोला पहन मजार में की तोड़फोड़-चादर में लगाई आग, खतरनाक था मंसूबा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल