गोरखपुर के हिस्ट्रीशीटर की हरकतों से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला एक नया राज

Published : Jul 25, 2022, 11:41 AM IST
गोरखपुर के हिस्ट्रीशीटर की हरकतों से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला एक नया राज

सार

यूपी के गोरखपुर जिले में 13 वर्षीय किशोरी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह गांव के हिस्ट्रीशीटर की छेड़खानी से तंग आ चुकी थी। इतना ही नहीं किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे में लटककर जान देने के साथ गर्भवती होने की भी पुष्टि हुई है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों आ रही छेड़खानी के मामले से परेशान होकर युवतियां जान दे देती है। राज्य में पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके है। इसी बीच यूपी के गोरखपुर जिले से भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के एक गांव में हिस्ट्रीशीटर की छेड़खानी से परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसकी रिपोर्ट में फंदे में लटककर जान देने की पुष्टि हुई साथ ही यह भी पता चला कि किशोरी गर्भवती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से पुलिस आरोपी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा सकती है।

पिछले एक महीने से किशोरी को कर रहा था परेशान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के पिपराइच इलाके के एक गांव का है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर की हरकत से 13 वर्षीय किशोरी ने रविवार की सुबह फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। किशोरी की मां के अनुसार हिस्ट्रीशीटर करीब एक महीने से बेटी को परेशान कर रहा था। स्कूल आते-जाते छेड़खानी करता था, लगातार हो रही उसकी हरकतों से बेटी परेशान थी। आगे कहती है कि उसने सब ठीक होने का भरोसा दिलाया और समझाया भी था, लेकिन वह छेड़खानी से त्रस्त और आहत थी कि उसने खुदकुशी कर ली। 

मौत से पहले नहीं थी छेड़खानी की जानकारी
मृतक किशोरी की मां ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर अच्छेलाल के खिलाफ नाबालिग को खुदकुशी के लिए उकसाने, छेड़खानी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि किशोरी की फंदे से लटकती लाश मिली है। मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाशी की जा रही है। पुलिस का कहना यह भी है कि किशोरी की मौत से पहले छेड़खानी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब मामला संज्ञान में आया है और प्रभावी रूप से कार्रवाई की जाएगी।  

आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है कई मुकदमे
बता दें कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर अच्छेलाल के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा लूट, जालसाजी, चोरी जैसे 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की फाइलों में वह हिस्ट्रीशीटर है और दुष्कर्म के आरोप में भी जेल जा चुका है। करीब एक साल पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। एक बार फिर किशोरी को खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह कम उम्र की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने में महारत हासिल है। चार साल पहले भी एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना चुका है।

बिजनौर: मुस्लिम भाइयों ने भगवा चोला पहनकर मजार में की तोड़फोड़ और चादर में लगाई आग, जानिए क्या थी साजिश

जालौन: 3 भैंसों से रजनी को था बेइंतहा प्यार, लापता होने पर युवती ने उठा लिया बड़ा कदम, जानिए पूरा मामला

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो वायरल, धरने पर बैठे कर्मचारी

नोएडा में आज से दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने इस वजह से जारी किए आदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान