बिजनौर: कांवड़ यात्रा के बीच मुस्लिम भाइयों का माहौल बिगाड़ने का था प्लान, भगवा कपड़े पहन घटना को दिया अंजाम

यूपी के बिजनौर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। दरअसल भगवा साफा बांधकर दो मुस्लिम भाईयों ने सैकड़ों साल पुरानी तीन पीर बाबाओं की मजार पर तोड़फोड़ और उनपर चढ़ी चादरों को आग के हवाले कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2022 4:39 AM IST / Updated: Jul 25 2022, 07:11 PM IST

बिजनौर: कोरोनाकाल के बाद इस बार सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ भक्त कर रहे है। दो साल के अंतराल के बाद भी लोगों में वहीं जोश-उमंग है। लेकिन इस समय राज्य के हर जिले का प्रशासन चौकन्ना बैठा है क्योंकि बीते दिनों सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई। इस तरह की घटना दोबारा न हो तो कड़े इंतजाम किए गए है। इसी बीच शहर में कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई क्योंकि भगवा साफा बांधकर दो सगे मुस्लिम भाइयों ने सैकड़ों पुरानी तीन पीर बाबाओं की मजार पर तोड़फोड़ और आगजनी की। ताकि शांतिमय माहौल हिंसा में परिवर्तित हो जाए।

युवकों ने मजार में चढ़ी चादरों को किया आग के हवाले
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के शेरकोट इलाके का है, जहां पर रविवार की शाम दो सगे भाई आदिल व कमाल ने हिंदू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा व जलालशाह बाबा व तीसरी कुतुब शाह की मजार तहस नहस करते चले गए। यहीं नहीं दोनों शातिर भाइयों ने मजार पर चढ़ी चादरों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि डीएम और एसपी की सूझबूझ से शहर में माहौल नहीं बिगड़ पाए। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे गहनता से पुलिस के अफसर पूछताछ कर रहे हैं।

तीनों टूटी मजारों को लेकर पुलिस ने शुरू कराई मरम्मत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यही पता चला है कि माहौल को बिगाड़ने की नियत से दोनों सगे भइयो ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया। जब दोनों मुस्लिम युवक वारदात को अंजाम देने में लगे हुए थे तभी कुछ राहगीरों ने मजार पर तोड़फोड़ करते देखा। जिसकी वजह से आनन-फानन में बिजनौर डीएम और एसपी ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में करते हुए तुरन्त टूटी तीनों मजारों पर मरम्मत का काम शुरू करा दिया। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी भाई आदिल और कामिल को गिरफ्तार कर लिया जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

 

परिजनों ने बताया कि दोनों मानसिक रूप से है रोगी
इस मामले में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब शेरकोट इलाके के जलाल शाह मजार पर तोड़फोड़ की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घोसियावाला गांव में भूरे लाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की गई है।इसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो भाई मोहम्मद कामिल और मोहम्मद आदिल ने तोड़फोड़ की है। फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर परिवार का कहना है कि दोनों मानसिक रूप से रोगी है।

जालौन: 3 भैंसों से रजनी को था बेइंतहा प्यार, लापता होने पर युवती ने उठा लिया बड़ा कदम, जानिए पूरा मामला

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो वायरल, धरने पर बैठे कर्मचारी

नोएडा में आज से दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने इस वजह से जारी किए आदेश

जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

Read more Articles on
Share this article
click me!