ATS ने तेज की आतंकियों के सहयोगियों की तलाश, रडार पर दो लापता मदरसा संचालक

Published : Oct 28, 2022, 09:45 AM IST
ATS ने तेज की आतंकियों के सहयोगियों की तलाश, रडार पर दो लापता मदरसा संचालक

सार

एटीएस ने यूपी में आतंकियों के सहयोगियों की तलाश को तेज कर दिया है। इस बीच दो लापता मदरसा संचालक रडार पर हैं। उनकी खोजबीन के लिए टीम लगी हुई है। इस बीच कई जगहों पर पूछताछ का क्रम भी जारी है। 

लखनऊ: दीपावली का पर्व बीतने के बाद अब आतंकवाद निरोधक दस्ता ने बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्ला तल्हा के साथ उसके सहयोगियों की खोजबीन को और भी तेज कर दिया है। एटीएस की नजर इस बीच पश्चिमी यूपी के दो लापता मदरसा संचालकों पर भी है। इन पर आतंकियों के मददगार होने की शंका है। 

नेपाल सीमा पर मदरसों में गहरी पैठ की आशंका
एटीएस बांग्लादेशी आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने पर लगी हुई है। इसी कड़ी में दो मदरसा संचालकों भी संदेह के घेरे में आए हैं। एटीएस ने आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ही उनके सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला तल्हा की तलाश को तेज कर दिया है लेकिन अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा। नेपाल सीमा पर स्थित कई मदरसों में तल्हा और उसके सहयोगियों की खोजबीन की गई। दरअसल तल्हा की नेपाल सीमा पर कुछ मदरसों में गहरी पैठ होने की आशंका है और इसी के चलते उन मदरसा संचालकों से पूछताछ की गई। बीते दिनों सहारनपुर निवासी मदरसा संचालक लुकमान को भी गिरफ्तार किया गया था। उसने बांग्लादेशी आतंकी अहसान और मुफक्किर को अपने मदरसे में शरण दी थी। उसने ही आतंकी अब्दुल्ला तल्हा उर्फ मफ्ती हुसैन को 11 माह तक मदरसे में शरण देने और मदरसा शिक्षक के रूप में तल्हा को फंडिंग करने की बात की भी स्वीकार किया था। 

अब्दुल्ला तल्हा के संपर्क में आए कई युवकों की तलाश जारी
एटीएस लुकमान के जरिए अब्दुल्ला तल्हा के संपर्क में आए कई युवकों की तलाश में जुटी हुई है। कई ऐसे युवकों की भी छानबीन शुरू कर दी गई है जिन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिहाद के लिए उकसाया जा रहा था। माना जा रहा है कि एटीएस की इस तेज हुई तलाश के बाद जल्द ही कई और आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया जा सकता है। फिलहाल एटीएस दो लापता मदरसा संचालकों की खोजबीन में लगी हुई है। यह दोनों ही लंबें समय से रडार पर थे। 

महिला मरीज चिल्लाई तो नर्स ने उसकी चोटी पकड़कर बेड पर पटका, वायरल हो रहा VIDEO

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द