कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

कानपुर में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। पुलिस यहां पिट रहे युवक को बचाने के लिए पहुंची हुई थी। हालांकि इस बीच दबंगों ने टीम पर ही हमला कर दिया। हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

कानपुर: युवक को बचाने गए पुलिसकर्मियों पर दबंगों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक को पिटता हुए देखकर पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए पहुंचे थे। हालांकि दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। जिसके बाद आरोपी बड़े ही आराम से वहां से भागने में भी कामयाब रहे। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद सामने आया है। इसी को लेकर मारपीट हो रही थी। मौके पर जब पुलिस पिट रहे युवक को बचाने के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला किया गया। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

पुरानी रंजिश के चलते हो रहा था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईदगाह कॉलोनी में इमरान नाम के युवक का परिवार रहता है। इमरान की गदियाना में रहने वाले परवेज और कई अन्य लड़कों से किसी बात को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही उनके बीच रंजिश देखने को मिल रही थी। रविवार को इमरान पालिका स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। इसी बीच परवेज भी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और आरोपियों ने इमरान को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। 

Latest Videos

पुलिस टीम के पहुंचने से पहले आरोपी हुए फरार
अचानक ही तकरीबन 10 युवक वहां लाठी-डंडे से इमरान की पिटाई करने लगे। इस बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास किया। हालांकि इससे दबंग नाराज हो गए। दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया। पुलिस पर हुए इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। फोर्स के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए। 

अलीगढ़: मुंह दिखाई में नवविवाहिता ने भाजपा सांसद के सामने रख दी ये मांग, एक माह में पूरा होने का मिला आश्वासन

नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर