
गाजियाबाद(Uttar Pradesh ). यूपी के गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी (ADM) पर क्रिकेट बैट से हमला किया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर सेना का पूर्व जवान बताया जा रहा है। घायल ADM का इलाज चल रहा है।
बता दें कि गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी मदन सिंह गर्बयाल रविवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। वह राजनगर के सेक्टर 14 स्थित विश्वनाथ पार्क में टहलने के लिए गए थे। उसी दौरान वहां मौजूद सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह ने उनपर क्रिकेट बैट से हमला बोल दिया। हमले में ADM मदन सिंह के सर पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर का मानसिक ठीक नहीं
ADM पर हमला करने वाले सेना के पूर्व जवान को सेना से बर्खास्त किया गया था। उसने कुछ शॉपिंग माल में भी नौकरी की थी लेकिन उसे वहां से भी उसकी हरकतों के चलते नौकरी से हटा दिया गया था। ऐसे में वह इस समय बेरोजगार था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि हमले के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हमलावर से पूछताछ की जा रही है. उनका कहना है कि आरोपी को पहले सेना से बर्खास्त कर दिया गया था, इसका सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस मामले कर रही है। आरोपी से पूंछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।