मीडिया पर हमला बोलते हुए मायावती ने प्रवक्ताओं को सुनाया फरमान, 'टीवी डिबेट में शामिल होने के लिए किया मना'

बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया पर करारा हमला बोलते हुए मायावती ने पार्टी के प्रवक्ताओं को फरमान सुनाया है। मायावती ने ट्विटर के जरिए मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाया है। पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है इसलिए पार्टी के प्रवक्ता टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के नतीजे 10 मार्च को आ गए है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को प्रंचड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी जनादेश को स्वीकारते हुए प्रतिक्रियाएं भी दी। लेकिन बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया पर करारा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बार किसी विपक्षी दल पर नहीं बल्कि देश के चौथा स्तम्भ कहे जाने वाली मीडिया को निशाना बनाया है। मायवाती ने लगातार दो ट्वीट कर मीडिया पर बरसी और अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं के लिए एक फरमान भी दिया। 

घृणित रवैया अपनाकर बीएसपी मूवमेन्ट को पहुंचाया नुकसान 
बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर के जरिए मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि आमचुनाव के दौरान मीडिया जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर बीएसपी मूवमेन्ट को हानि पहुंचाई है। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

बहुजन समाजवादी पार्टी के 5 प्रवक्ताओं को दिया निर्देश
बीएसपी सुप्रीमो यहीं पर नही रूकी। उन्होंने लगातार दो ट्वीट करे है। उनका दूसरे ट्वीट में बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं के लिए नया फरमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीडिया मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने पार्टी के पांचों प्रवक्ताओं को नया फरमान दे दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी