'अगले जन्म में शादी ना कराना लेकिन आपका बेटा जरूर बनना', पिता को भावुक मैसेज कर युवक ने किया सुसाइड

Published : Nov 14, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Nov 14, 2022, 04:01 PM IST
'अगले जन्म में शादी ना कराना लेकिन आपका बेटा जरूर बनना', पिता को भावुक मैसेज कर युवक ने किया सुसाइड

सार

यूपी के जिले औरैया में घर में माता-पिता को रखने को लेकर पति-पत्नी में विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वहीं इस मामले में एक नया सुराग सामने आया है। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने पिता को मैसेज किया था।

औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में घर में माता-पिता को साथ रखने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने पिता को वाट्सएप पर लगातार कई मैसेज किए। उसमें उसने पत्नी समेत उसके घरवालों पर कई आरोप भी लगाए। इसके जरिए उसने अपने पिता से अपनी दिल की बात लिखते हुए कहा कि उसे माफ कर देना वह अगले जन्म में फिर से उनका बेटा बनना चाहता है। बस अगले जन्म शादी नहीं कराना।

चार दिन पहले झगड़े के बाद माता-पिता चले गए लखनऊ
जानकारी के अनुसार शहर के दिबियापुर के गांव उमरी निवासी प्रकाश बाथम के 28 साल के बेटे अमित कुमार उर्फ दीपू बिजली विभाग में मीटर रडार था। उसकी शादी छह साल पहले औरैया की ही लड़की रचना से हुई थी। उसकी चार साल की बेटी अनन्या भी है। काफी दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। कई महीने से एक ही घर में दो चूल्हे जल रहे थे। युवक अपने माता-पिता के साथ खाना खा रहा था और उसकी पत्नी चार साल की बेटी के साथ घर में ही अलग रह रही थी। बीते चार दिन पहले झगड़ा हुआ तो माता-पिता लखनऊ चले गए।

युवक के माता-पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप 
माता-पिता के जाने के बाद शनिवार की रात एक बार फिर झगड़ा हुआ। सुबह करीब तीन बजे अमित का शव फंदे पर लटका मिला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। माता-पिता आनन-फानन में लखनऊ से औरैया पहुंच गए। सुसाइड की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और उसके बाद मृतक युवक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि रात में उसकी बहू ने अपने घरवालों को बुलाकार मेरे बेटे की हत्या कराई है। इस हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है कि युवक ने पिता के वाट्सएप पर फांसी लगाने से पहले रात में 12:45 बजे कई मैसेज किए। जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके घरवालों पर मार डालने की कोशिश की भी बात लिखी। 

मरने से पहले युवक ने पत्नी को लेकर बताया था सच
मृतक युवक ने कहा था कि पत्नी रचना घर से जेवर वगैरह ले गई और यह लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं मैसेज में युवक ने लिखा कि यह लोग कहते हैं कि तुम अपने माता-पिता से लड़ो। पापा मम्मी आप लोग बहुत अच्छे हैं मुझे माफ कर देना। अगले जन्म में फिर आप लोग मेरे मम्मी पापा बनो लेकिन शादी न कराना। इस पूरे प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि माता-पिता के आरोपों के आधार के साथ-साथ सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

यूपी: किसी भी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में करा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री, जानें कैसे घर बैठे कर सकते हैं स्लॉट बुक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द