'मेरे सामने बहन से करता था गंदे मजाक, नहीं माना तो कर दी हत्या', आरोपी के खुलासे से पुलिस भी रह गई दंग

यूपी के झांसी में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि दोस्त उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रखता था। कई बार समझाने के बाद भी जब दोस्त नहीं माना तो युवक ने उसकी हत्या कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2022 7:06 AM IST / Updated: Nov 14 2022, 12:38 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीते चार दिन पहले एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने बीते रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक के साथ पारिवारिक संबंध थे। इसलिए दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना भी था। आरोपी ने बताया कि दोस्त की शादी नहीं हुई थी। वह आरोपी की छोटी 20 वर्षीय बहन पर बुरी नजर रखता था। आरोपी ने कहा कि वह उसके सामने बहन को लेकर गंदे मजाक करता था। कई बार दोस्त को समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसपर युवक ने दोस्त की हत्या करने की साजिश रच डाली।

शराब पिलाने के बहाने कर दी हत्या
इसके बाद आरोपी राहुल यादव ने अपने दोस्त अमित गुप्ता को शराब पिलाने का लालच देकर मिलने के लिए बुलाया। जब अमित शराब के नशे में सो गया तो आरोपी राहुल ने उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फिर अमित की गर्दन पर नुकीले पत्थर और ब्लेड से वार किया। दोस्त की हत्या के बाद आरोपी करीब ढाईं बजे अपने घर पहुंचा और खून से सने कपड़ों को पानी से धो दिया। इसके बाद राहुल कपड़े बदलने के बाद फिर घटनास्थल पर यह देखने के लिए पहुंचा कि कहीं अमित जिंदा तो नहीं है। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस दौरान आरोपी राहुल अपने दोस्त अमित को साथ ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। कैमरा दिखने पर राहुल ने हाथों से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। हत्या के बाद आरोपी दूसरे रास्ते से अपने घर पहुंचा। आरोपी राहुल ने बताया कि वह अमित को उस रास्ते से ले जाना चाहता था जिस रास्ते पर सीसीटीवी नहीं लगे थे। लेकिन उस रास्ते से जाने के लिए अमित तैयार नहीं था। क्योंकि आरोपी के घर से 50 मीटर दूर अमित का घर था। घटना वाले दिन आरोपी राहुल दोस्त अमित के छोटे भाई अनुप से भी मिला था। हत्या के बाद आरोपी भोपाल भाग गया था। वहीं रविवार को वापस झांसी आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

कानपुर: सबूत देने जा रहे सीतापुर के दरोगा ने हादसे में गवाईं जान, ट्रक से हुई टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

Share this article
click me!