औरैया: रोडवेज बस और कार में हुई टक्कर, गंगा स्नान कर वापस आ रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

औरैया जनपद में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार है। 

औरैया: जनपद के बेला-बिधूना मार्ग पर पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। यहां कार और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार और रोडवेस बस की भिड़ंत के बाद इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस बीच गंभीर घायल 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह सड़क हादसा जनहितकारी चिकित्सालय के सामने हुआ है। हादसे के बाद आनन-फानन में राहत औऱ बचाव कार्य शुरू हुआ। हालांकि इस बीच चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। 

गंगा स्नान के बाद वापस जा रहे थे लोग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना से कानपुर को और जा रही रोडवेज बस और कार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद हादसे में कन्नौज से गंगा स्नान कर इटावा वापस जा रहे लोग शिकार हो गए। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही टीम वहां मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 4 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

हादसे के बाद बस चालक हुआ फरार
बताया गया कि इटावा जनपद के उग्रपुरा लखना के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोग कन्नौज गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। यह लोग वहां से वापस आ रहे थे। इसी बीच शुक्रवार की सुबह छह बजे गलत दिशा से आ चली रही औरैया डिपो की बस ने कार में  टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 वर्षीय अनमोल उर्फ गोलू पुत्र दीपू, 50 वर्षीय गीता पत्नी पप्पू, 45 वर्षीय सुशीला पत्नी बाबूराम व 30 वर्षीय चालक शैलेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जोगेश, दीपू, जगतसिंह, कल्लू और प्रेमकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही बेला और बिधूना थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष बेला जीवाराम की ओर से हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बस में सवार कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। बस चालक मौके से फरार है, हालांकि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

हाथरस: दहेज के लिए हैवान बने ससुराल वाले, 20 साल की युवती को दी खौफनाक मौत

जुमे की नमाज पर कानपुर- वाराणसी, उन्नाव सहित प्रदेश में कई जगह अलर्ट, पुलिस ने बनाया यह प्लान

कानपुर हिंसा के बाद डीएम नेहा शर्मा पर गिरी गाज, लखनऊ जिलाधिकारी समेत यूपी के 21 आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh