औरैया में विवाहिता ने घरवालों को एक कमरे में बंद कर उठाया खौफनाक कदम, कुछ देर पहले पति से हुआ था झगड़ा

Published : Oct 09, 2022, 01:57 PM IST
औरैया में विवाहिता ने घरवालों को एक कमरे में बंद कर उठाया खौफनाक कदम, कुछ देर पहले पति से हुआ था झगड़ा

सार

यूपी के जिले औरैया में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। इतना ही नहीं उसने सभी घरवालों के कमरे के बाहर कुंडी लगा दी थी। 

औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक विवाहिता के द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना कमरे में बंद घरवालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो तब वह लोग बाहर आए। मृतक महिला के ससुराल वालों ने बताया कि शनिवार की रात किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया था। उसके बाद रविवार की सुबह विवाहिता ने परिजनों को एक कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। 

पति से कहासुनी के बाद विवाहिता ने दूसरे कमरे में किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार शहर के अयाना के रहटौली निवासी विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर अपनी पत्नी नीलम व बच्चों के साथ मोहल्ला बनारसीदास में किराए के मकान में रहते थे। शनिवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पत्नी नीलम दूसरे कमरे में चली गई। रविवार की सुबह घरवालों के कमरे के बाहर कुंडी लगी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खोला और जब दूसरे कमरे में पहुंची तो वहां नीलम का शव दूसरे कमरे में फंदे पर लटका था। उसका कमरा अंदर से बंद था।

विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका के मायके वालों को उसकी मौत की सूचना दी गई। जिसके बाद मृतक विवाहिता के पिता शिवकुमार निवासी मलगवां मंदिर अजीतमल ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपए मांग रहे थे। इसी वजह से उसकी अक्सर पिटाई भी करते थे। इससे संबंधित पहले भी शिकायतें की गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि ससुराल वालों ने छोटी बेटी की जबरन शादी अपने छोटे बेटे से करना चाह रहे थे। उनका कहना यहीं है कि ससुराल के लोगों ने बेटी की हत्या कर दी। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी।

महिला की मौत से घरवालों समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
इस मामले में एसपी चारु निगम का कहना है कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन अभी सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकत्रित कर लिए है। विवाहिता की मौत के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उसका एक पांच साल का बेटा और एक बेटी है, जो अपनी मां के मौत पर बिलख-बिलखकर रो रहे है। 

मैनपुरी में ताऊ का लड़का ही बहन के साथ करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती होने पर आरोपी की मां ने उठाया खौफनाक कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही घर पर कराई फायरिंग, जेल में की खतरनाक डील
वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल