आतिशबाजी के समय 5 साल की मासूम के पेट में घुसा रॉकेट, बाहर निकल आईं बच्ची की आंते

यूपी के औरैया जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के दौरान गली में खेल रही पांच साल की मासूम के पेट में रॉकेट जा लगा। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल रॉकेट किसने चलाया था, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आतिशबाजी के दौरान दिवाली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं। आतिशबाजी के समय रॉकेट एक बच्ची के पेट में घुस गया। जिससे उसकी आंते बाहर निकल आईं। इस हादसे के दौरान मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि सोमवार देर शाम दीपावली पर मोहल्ले में लोग आतिशबाजी कर रहे थे। तभी किसी ने रॉकेट जला दिया, जो सीधे बच्ची के पेट में जा लगा। बता दें कि यह घटना मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी की है। 

इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में सोमवार शाम दीपावली पर पूजा-पाठ के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान शशि की मासूम पुत्री पांच वर्षीय लक्ष्मी गली में खेल रही थी। इसी दौरान रॉकेट पेट में घुसने से मासूम बच्ची मौके पर ही छटपटाकर गिर पड़ी। मामले की जानकारी होने पर बच्ची की मां शशि और नानी उसे लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंची। जहां पर इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से दीपोत्सव की खुशियां मालत में बदल गईं। 

Latest Videos

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों से की पूछताछ
बच्ची की मौत पर परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं अगले दिन घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। लेकिन रॉकेट किसने चलाया फिलहाल इसका जवाब कोई नहीं दे सका। बताया जा रहा है कि ससुराल में अनबन होने के कारण मृतक बच्ची की मां शशि अपने मायके में रह रही हैं। शशि के पिता की मौत हो चुकी है। मासूम की मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। शशि अपनी मां और पांच साल की बच्ची के साथ रहती थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

औरैया में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की स्पॉट पर मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts