मेरठ: विवाद रोकने पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया जानलेवा हमला, कई सिपाही गंभीर रूप से हुए घायल, केस दर्ज

यूपी के मेरठ में झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कई सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरूकर दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 10:25 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के फलवदा में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इस मारपीट में कई सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले पर पांच नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाख केस दर्ज कराया गया है। वहीं सरूरपुर में बदमाशों ने ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक परिवार बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरोली उर्फ बड़ा गांव के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। साथ ही पुलिस को यह सूचना भी दी गई थी कि बदमाशों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की है।

कई सिपाही गंभीर रूप से हुए घायल
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने और बीच-बचाव की कोशिश की। इस बीच झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस पर हमला होता देख मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस पर किए गए हमले में सिपाही सुनील सिर में चोट लगने से घायल हो गया। वहीं कपिल, सचिन, दीपक, प्रवेश आदि सिपाहियों को भी गंभीर चोट आई हैं। इस दौरान पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस आरोपियों से कर रही मामले की पूछताछ
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई स्थित अपने आवास जाते समय ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान पर दो बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और एक बाइक सवार बदमाश को दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मेरठ: BDS की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, फिल्मी सीन देख सहम गए लोग

Share this article
click me!