सार

यूपी के मेरठ में BDS की एक छात्रा ने मेडिकल लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। फिलहास पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते बुधवार को बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एनएच-58 स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली 20 वर्षीय वानिया मेडिकल लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से नीचे कूदी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। इसके लिए पुलिस छात्रा के मोबाइल की सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

कॉलेज के अस्पताल में करवाया गया भर्ती
थाना जानी एसओ राजेश कांबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि वानिया लिसाड़ी गेट रसीद नगर के रहने वाले असद शमी की बेटी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि इस घटना से कुछ देर पहले वह मेडिकल लाइब्रेरी में बैठी थी। इसके बाद वह लाइब्रेरी की चौथी मंजिल पर चली गई और अचानक से नीचे कूद गई। इस दौरान परिसर में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं ने वानिया को लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदते हुए देखा। बताया जा रहा है कि घटना के बाद उसे कॉलेज के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन जांच में पुलिस की कर रहा मदद
घटना की जानकारी मिलने के बाद वानिया के परिजन भी फौरन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे का कारण उन्हें भी नहीं पता है। पुलिस ने वानिया के दोस्तों से भी इस मामले पर जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन स्पष्ट तौर पर कोई कुछ नहीं बता पाया। जानी एसओ राजेश कांबोज ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा कि दिमाग में काफी क्लोटिंग है। रीढ़ में दो फ्रैक्चर के अलावा हाथ-पैर में भी फ्रैक्चर की संभावना है। सुभारती विश्वविद्यालय की मीडिया कोर्डिनेटर अनम शेरवानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन छात्रा ने ऐसा कदम क्यौं उठाया सुभारती प्रबंधन भी इसकी जांच कर रहा है। साथ ही पुलिस को भी जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है। 

मेरठ: ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बीजेपी एमएलसी के आवास पर पहुंचे किसान, धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा- नहीं होगा अन्याय