औरैया: सपा नेता धर्मेद्र यादव ने दलित परिवार संग की मारपीट, पुलिस ने मामले पर लिया कड़ा एक्शन

यूपी के औरैया जिले के सपा नेता धर्मेंद्र यादव और उनके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र यादव और उनके साथियों ने कूड़ा फेंकने के मामले को लेकर एक दलित महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की थी। 

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समाजवादी पार्टी के बहुचर्चित नेता धर्मेंद्र यादव को दिबियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने एक दलित महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था। अस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र यादव और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके अन्य तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। वहीं दो लोगों की तलाश की जा रही है। यह जानकारी औरैया पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव ने दी है।

पुलिस ने सपा नेता को किया गिरफ्तार
औरैया पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर को दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरसाना गांव में सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने कूड़ा फेंकने को लेकर एक दलित महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इससे पहले भी धर्मेंद्र यादव का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार होने के बाद धर्मेंद्र यादव खुद को निर्दोष बताते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मामले पर एक वीडियो भी वायरल किया है। 

Latest Videos

धर्मेंद्र यादव इससे पहले भी जा चुके हैं जेल
सपा नेता धर्मेंद्र यादव 6 जून को उस समय चर्चा में आया था जब उसने इटावा की जेल से आजाद होने के बाद एक बड़ी हूटर रैली निकाली थी। इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इटावा पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए धर्मेंद्र यादव पर 25000 का इनाम घोषित कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में इटावा के सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा पुलिस ने धर्मेंद्र यादव द्वारा हूटर रैली निकालने पर 39 लोगों को उनके वाहनों के साथ गिरफ्तार किया था

औरैया: जन्म के 2 घंटे बाद तक नाले में पड़े रोता रहा नवजात, मुस्लिम युवक ने इस तरह बचाई मासूम की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी