
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गयी है। वाराणसी की आठों विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए काशी के एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने रूट डायवर्जन की पूरी व्यवस्था को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मतगणना के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। आमजन से अपील है कि वह रूट डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
जानिए कहां रहेगी कैसी व्यवस्था
आजमगढ़ की तरफ से पांडेयपुर चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को पांडेयपुर चौराहे (फ्लाईओवर के नीचे) से काली माता मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हुकुलगंज रोड पर मोड़ कर चौकाघाट होते हुए गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
आजमगढ़ की तरफ से बड़ा लालपुर तिराहे से होकर काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ा लालपुर मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
काली माता मंदिर से कोई भी वाहन पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
पुलिस लाइन ओवरब्रिज के ऊपर से काली माता मंदिर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
चौबेपुर, सारनाथ की तरफ से आने वाले वाहनों को आशापुर चौराहे से पहड़िया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
गाजीपुर जिले की तरफ से आने वाले समस्त वाहन / बसें (रोडवेज/प्राइवेट) आशापुर तक आ सकेंगी। आशापुर से पहड़िया मंडी की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
काली माता मंदिर से पहड़िया चौराहे तक पड़ने वाले समस्त कट्स से भी किसी प्रकार के वाहनों को जनपद वाराणसी-गाजीपुर रोड पर नहीं आने दिया जाएगा।
मतगणना के दौरान मतगणना एजेंट के वाहनों को काली माता मंदिर से पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
आपको बता दे कि बागपत में भी रूट डायवर्जन कर दिया गया है, देखिए पूरी डिटेल
राष्ट्र वंदना चौक: नगर के राष्ट्र वंदना चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को मेरठ रोड पर डायवर्ट कर महिला थाना चौराहा से होते हुए चांदीनगर रोड से भेजा जाएगा।
काठा से खेकड़ा कट: ग्राम काठा से खेकड़ा को जाने वाले रास्ते पर हल्के वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा। जो खेकड़ा होते हुए चौकी डूंडाहेड़ा की ओर जाएगे।
पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे: बागपत से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की तरफ जाने वाले रास्ते पर डायवर्ट किया जाएगा।
खेकड़ा चौकी पाठशाला: चौकी पाठशाला से बागपत की तरफ किसी भी वाहन को नहीं भेजा जाएगा। सभी हल्के वाहनों को कस्बा खेकड़ा से ग्राम काठा की तरफ एवं ग्राम सांकरौद से ग्राम मवीकलां की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
चौकी डूंडाहेड़ा: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर डूंडाहेड़ा चौकी पर सभी भारी वाहनों का पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
फायर स्टेशन कट: दिल्ली से बागपत की ओर आने वाले हल्के वाहनों को डूंडाहेड़ा चौकी से आगे फायर स्टेशन कट के कस्बा खेकड़ा होते हुए ग्राम काठा बागपत रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।
फर्रुखाबाद के नमकीन कारखाने में लगी भीषण आग, तेल के ज्यादा गर्म होने पर हुआ यह हादसा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।