यूपी के अयोध्या के सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चे साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बजाय बच्चों से साफ-सफाई कराई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रुदौली के प्राथमिक स्कूल का है। बच्चों द्वारा विद्यालय कैंपस में बच्चे साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं। जहां एक बच्चा स्कूल कैंपस में झाड़ू लगाते नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक बच्ची रखी कुर्सियों को साफ करती नजर आ रही है।
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
वाय़रल वीडियो रुदौली प्राथमिक विद्यालय सल्लाहपुर का है। मामले का वीडियो बीते 2 दिसंबर का बताया जा रहा है। बता दें कि विकासखंड पूरा बाजार में कुल 82 राजस्व गांव में 92 सफाई कर्मी तैनात है। इसके बाद भी यहां के स्कूलों की साफ-सफाई के लिए बच्चों को काम पर लगाया जाता है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के स्कूल में बच्चे ही नियमित तौर पर साफ-सफाई करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान और स्कूल प्रशासन की तरफ से सफाई कर्मचारियों की विद्यालय में तैनाती नहीं की गई है।
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई- BEO
वहीं मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि उनके संज्ञान में वायरल वीडियो आया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत बच्चों द्वारा स्कूल में साफ-सफाई की गई थी। वहीं इसके अलावा दो बच्चों द्वारा नालियों से कीचड़ साफ करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।