सार
यूपी के जिले अयोध्या में ड्यूटी के दौरान रील बनाने को लेकर चार महिला सिपाही को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। महिला सिपाही ने पतनी कमरिया गाने पर रील बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामजन्मभूमि के परिसर क्षेत्र में तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सामने आया है। जिसमें ड्यूटी के दौरान लेडी कॉन्सेटबल रील बना रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 10 सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ दिखा ई दे रहा है कि एक महिला सिपाही पतली कमरिया गाने पर डांस कर रही है। उसका सपोर्ट बाकी की महिला सिपाही कर रही है। वीडियो को शूट पास में ही खड़ी एक महिला सिपाही ने ही किया है। फिलहाल एसएसपी ने चारों को लाइन हाजिर कर दिया है।
10 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। ड्यूटी के दौरान 10 सेकंड के वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल कविता पटेल, कशिश साहनी, कामिनी कुशवाहा और संध्या सिंह है। इनकी ड्यूटी रामलला गर्भगृह से 500 मीटर दूर सुरक्षा में लगाई गई थी। महिला सिपाही ने यह वीडियो दोपहर में बनाया है। जब मंदिर दर्शकों के लिए बंद रहता है। उसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ है। एक बार फिर ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही ने वीडियो बनाया है।
जांच के बाद किया जाएगा सस्पेंशन
वीडियो के वायरल होते ही एसएसपी मुनिराज का कहना है कि चारों महिला सिपाहियों की वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात किया गया था और उनका वीडियो सामने आया है। इस मामले में चारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद सस्पेंशन भी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जालौन में महिला सिपाही का रील वाला वीडियो सामने आया था। जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल भी हुआ था। इन वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल हरियाणवी, पंजाबी गानों पर रील बनाई हैं। यह रील भी तभी बनाया गया जब सिपाही ड्यूटी पर तैनात थी।