अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन पूजन के बाद विद्यालय का किया निरीक्षण

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाकर हनुमान गढ़ी और जन्मभूमि में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद सीएम विद्यालय के निरीक्षण पर भी पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। 

अयोध्या: उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे से वापस आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और उसके बाद श्री रामजन्मभूमि में दर्शन पूजन किया। इस दौरान अयोध्या से संबंधित तकरीबन 1900 करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की जाएगी और सीएम योगी उनका स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। यहां अयोध्या मंडल की समीक्षा के साथ ही उनका मलिन बस्ती में सहभोज का कार्यक्रम भी निर्धारित है। 

कई मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आगमन के साथ ही दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की भी मौजूदगी रही। सीएम योगी अयोध्या मंडल में विकास कार्य की प्रगति के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा करेंगे। इस दौरान मंडलीय समीक्षा में मंडल के अन्य जनपद के अधिकारी वर्चुअली भाग लेंगे। वहीं इस समीक्षा के दौरान मंडल के प्रभारी मंत्री एके शर्मा, कई अन्य मंत्री अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास, राजस्व, नागरिक उड्डयन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति से संबंधित अधिकारी भी जुड़ेंगे। 

Latest Videos

ये रहा पूरा कार्यक्रम 
मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर से सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए और दर्शन पूजन करने के बाद वह रामजन्मभूमि पहुंचे। दर्शन पूजन के बाद सीएम आयुक्त सभागार पहुंचे जहां पर उनका समीक्षा का कार्यक्रम है। इसके बाद वह दोपहर दो बजे मंत्री समूह के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहीं दोपहर 2.30 बजे से 3.00 बजे के बीच वह जनप्रतिनिधियों के समूह के साथ मलिन बस्ती में सहभोज करेंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या में गुप्तार घाट पर महाराा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। जहां से वह सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और सायं 5.15 से 6.15 तक संतों से भेट करेंगे। 

विद्यालय का किया निरीक्षण 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के बीच अयोध्या के कटरा वार्ड-विभीषण कुंड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने बच्चों से बातचीत की। 

 

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और वीडियोग्राफी को लेकर हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

'अजान के लिए लाउडस्पीकर की इजाज़त चाहिए'...इलाहाबाद HC ने खारिज कर दी मांग, कहा- ये मौलिक अधिकार में नहीं आता

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग