दीपोत्सव में शामिल हो रहे PM मोदी की सुरक्षा के हो रहे खास इंतजाम, अयोध्या में एसपीजी टीम ने डाला डेरा

पीएम मोदी 23 अक्टूबर की शाम को अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे लेकिन उनके आने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने शहर में डेरा डाल दिया है। गुरुवार को एसपीजी टीम ने सभी कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा की खाका तैयार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 1:27 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे है। इसी वजह से एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम अयोध्या में पहुंच गई है। गुरुवार को साकेत महाविद्यालय, रामकथा पार्क व राम की पैड़ी स्थल का भ्रमण कर एसपीजी टीम ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। इतना ही नहीं एडीजी जोन ब्रजभूषण, डीआईजी अमरेंद्र सिंह व एसएसपी प्रशांत वर्मा ने भी दिन भर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर मंथन किया।

भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिया अंतिम रूप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर रामनगरी में सुरक्षा प्रबंध कड़े किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपीजी भी अयोध्या पहुंच गई है। एसपीजी की टीम ने गुरूवार को साकेत महाविद्यालय, रामकथा पार्क व राम की पैड़ी स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। अभी पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पीएम अयोध्या में करीब चार घंटे तक रहेंगे। इस समय रामनगरी अभेद्द सुरक्षा घेरे में कैद रहेगी।

Latest Videos

शहर में इन जगहों पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 
आपको बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम में आठ देशों और दस राज्यों की रामलीला और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। जिसमें से आठ देशों के 120 कलाकारों समेत 2020 कलाकार हिस्सा लेंगे। छोटी दिवाली यानी 23 अक्टूबर को राम की पैड़ी 17 लाख दीपक से जगमगाएंगी। वहीं श्रीरामजन्मभूमि समेत अन्य जगहों पर 3 लाख 54 हजार से अधिक दीपक जलेंगे। रामनगरी में आयोजित हो रहे छठें दीपोत्सव कार्यक्रम में रामकथा पार्क के मुख्य मंच, रेलवे पुल के पास, भजन संध्या स्थल, रामघाट, गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली और भरतकुण्ड के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन सबके अलावा रामायण शीर्षक से फोटो गैलरी भी तैयार की जा रही है और यह रामकथा पार्क में ही प्रदर्शित होगी। 

रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास

8 देश 120 कलाकार और 20 हजार वालटिंयर एक दिन में लगाएंगे 17 लाख दीये, 23 को दुनिया देखेगी अयोध्या का दीपोत्सव

छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख