सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बेहतरीन वायु कनेक्टिविटी की प्रगति के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतरीन वायु सेवा कनेक्टिविटी के मामले में उत्तर प्रदेश ने अच्छी प्रगति की है। वर्तमान में यूपी में 9 एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील है। आज के समय में हम 75 से अधिक गंतव्यों तक वायु सेवा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 8:49 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या के विकास के लिए यूपी सरकार के द्वारा क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि का नागरिक उड्डयन विभाग एवं एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया के मध्य लीज एग्रीमेंट निष्पादन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब भारत की प्रमुख प्राचीन नगरी अयोध्या जिसे भारत का नागरिक एक पवित्र नगरी के रूप में देखता है, उसे वायु सेवा से जोड़ने के लिए भूमि लीज एग्रीमेंट संपन्न हुआ है। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को यूपी सरकार के साथ समयबद्ध ढंग से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देता हूं। 

'प्रदेश में 9 एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि विगत 05 वर्षों में बेहतरीन वायु सेवा कनेक्टिविटी में यदि किसी एक राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें उत्तर प्रदेश अग्रणी है। यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व मार्गदर्शन के कारण संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वायु सेवा केवल एक बड़े तबके तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि एक कॉमनमैन जो हवाई चप्पल पहनता है वह भी हवाई जहाज की यात्रा कर सके, हमें ऐसी सेवा उपलब्ध करानी होगी। वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 02 एयरपोर्ट क्रियाशील थे, जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्राचीनतम नगरी वाराणसी, गोरखपुर व आगरा में एक-एक वायु सेवा थी। मुझे(योगी आदित्यनाथ को) बताते हुए प्रसन्नता है कि वर्तमान में प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं। जहां 2017 तक हम केवल 25 गंतव्यों तक वायु सेवा दे पा रहे थे, उसमें भी निरंतरता का अभाव था। आज के समय में हम 75 से अधिक गंतव्यों तक वायु सेवा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। 

अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के साथ रच जाएगा नया कीर्तिमान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेवर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण यूपी सरकार द्वारा युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। अयोध्या में भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद किसी भी राज्य की तुलना में उत्तर प्रदेश के पास सर्वाधिक एयरपोर्ट होंगे। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!