अयोध्या: आम का भोग लगाकर राममंदिर में मनाई गई जानकी नवमी, मंदिरो में उमड़े श्रद्धालुओं ने गाए बधाई गान

अयोध्या में वैशाख शुक्ल नवमी को मां सीता का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मध्यान्ह में 12 बजते ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजने लगे। इस बीच बधाई गान कर श्रद्धालु जमकर थिरकते नजर आए। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
वैशाख शुक्ल नवमी यानी 10 मई को मां सीता का जन्मोत्सव राम नगरी के मंदिरों में मनाया गया। नवमी को मध्यान्ह 12 बजते ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजने लगे। बधाई गान पर श्रद्धालु खूब थिरके। इससे पहले भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मंदिरों में हो रहे पर्व और विशेष अनुष्ठान शामिल हुए। इस बार राममंदिर में विशेष तौर पर आम का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इसी के साथ कनक भवन ,जानकी महल, सतगुरु सदन  गोलाघाट, झुनकी घाट, श्री रामबल्लभाकुंज, वैदेही भवन, राम हर्षण कुंज सहित सैकड़ों मंदिरों में जन्मोत्सव पर उत्सव का माहौल चरम पर रहा।

माता सीता की कुल देवी की निकली शोभायात्रा
माता सीता की कुल देवी माता गौरी का मंदिर प्रसिद्ध छोटी देवकाली है। मंदिर में 9 दिन पहले से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं । यहां पर फूल -बंगले की झांकी सजा कर 1051 बत्ती की आरती की गई। गाजे- बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यह यात्रा पिछले दो साल बाद निकाली गई थी। कोविड संक्रमण को देखते हुए  पिछले आयोजनों को सीमित किया गया था।।

Latest Videos

बधाई गान से गुंजायमान होते रहे मंदिर
रामनगरी में जानकी नवमी पर्व पर हफ्ते भर से देवी मंदिरों सहित प्रमुख मठ मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं । मंदिरो में सुबह से ही विशेष पूजा अनुष्ठान के शुरू हो गए। संत व श्रद्धालु जनक सुता जग जननि जानकी, अति सय प्रिय कर करुणानिधान की आदि भजन गाकर भक्ति के समुद्र में गोते लगाते रहे। मंदिरों का समूचा परिसर जानकी माता और श्री राम की जय के नारों से गूंजता रहा। सेवा और उपासना का केंद्र जानकी महल में खास तौर पर आयोजन किए गए थे।

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts