टेंट में विराजमान रामलला को ठंड से बचाने के लिए पहनाए गए ऊनी कपड़े, 7 दिन के लिए 7 पोशाक तैयार

यूपी में पारा माइनस के करीब पहुंच गया है। जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड है। इस ठंड में टेंट में विराजमान रामलला की ड्रेस में भी बदलाव किया गया है। अब हफ्ते के सातों दिन उन्हें ऊनी कपड़े पहनाए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 5:23 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 10:54 AM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh). यूपी में पारा माइनस के करीब पहुंच गया है। जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड है। इस ठंड में टेंट में विराजमान रामलला की ड्रेस में भी बदलाव किया गया है। अब हफ्ते के सातों दिन उन्हें ऊनी कपड़े पहनाए जाएंगे। इसके लिए 7 अलग अलग रंग के ऊनी ड्रेस तैयार करवाए गए हैं। रामलला मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया, अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद व्यवस्था में यह पहला बदलाव है। बता दें, रामजन्मभूमि के पास सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

रामलला को 7 दिन में 7 रंग के वस्त्र पहनाए जाते हैं
सत्येंद्र दास ने बताया, ठाकुरजी के लिए ठंड के लिए पोशाक दिन के हिसाब से शुभ रंगों में बनवाई गईं हैं। इससे पहले भी रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाए जाते थे। सोमवार के दिन सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कराए जाते हैं।


 

Latest Videos

अयोध्या के अन्य मंदिरों में भी ठाकुरजी को पहनाई गई ऊनी पोशाक
अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी को ठंड से बचाने के लिए ऊनी पोशाक पहनाई गई है। रामबल्लभा कुंज मंदिर के महंत राजकुमार दास का कहना है, भगवान पर किसी मौसम का कोई असर नहीं पड़ता। लेकिन, धार्मिक संवेदनाओं के चलते भक्त ठंड में ठाकुरजी को गर्म पोशाक पहनाने की इच्छा रखते हैं। उसका पालन किया जा रहा।

बिहार का मशहूर चावल रामलला के भोग में शामिल
उन्होंने बताया, रामलला के भोग में बिहार का मशहूर खुशबूदार चावल भी जोड़ा गया है। इस चावल की निशुल्क आपूर्ति अमांवा मंदिर में चल रही राम रसोई के संचालक पूर्व आईएएस अधिकारी कुणाल किशोर की संस्था कर रही है। दो बोरी चावल रामलला के लिए मिला है। इस चावल का भोग लगने के बाद इसे सीता रसोई में भी भेज दिया जाता हैं, जहां से प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांटा जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया