दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर PM मोदी अयोध्यावासियों को देंगे खास उपहार, जानिए क्या-क्या है इसमें शामिल

रामनगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्यावासियों को पांस सौ करोड़ रुपए का उपहरा दे सकते है। ऐसा बताया जा रहा है कि पहले से तैयार योजनाओं को पीएम मोदी हरी झंडी दे सकते हैं। 

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के दीपोत्सव पर पहली बार शामिल होने के लिए 23 अक्टूबर को अयोध्या आ रहे हैं। रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। इसके अलावा पीएम के आगमन से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रामनगरी भी पहुंचे। बता दें कि इससे पहले पांच अगस्त 2020 को पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करने के लिए आए थे। इस बार की यात्रा में भी वह अयोध्या को कई उपहार देंगे, जो 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

अयोध्यावासियों को मिल जाएगी जाम से मुक्ति
लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर जाने वाले चार लेन को बढ़ाकर छह लेन बनाया जाना है। इस कार्ययोजना का डीपीआर बनकर तैयार हो चुका है। इसके लिए ज्यादा भूमि क्रय नहीं होना है इसलिए यह योजना एक हजार करोड़ की है। इसके बन जाने के बाद अयोध्या आने वाले रामभक्तों को ट्रैफिक की समस्या नहीं झेलनी होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि पहले से तैयार अयोध्या के रिंग रोड की योजना को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी देंगे। शहर के चारों ओर 70 किलोमीटर लंबा यह चार लेन रिंग रोड बनेगा। इसकी लागत 2888 करोड़ रुपए है। इसको लेकर भी डीपीआर तैयार हो चुका है। इससे आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और अयोध्यावासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

Latest Videos

1500 करोड़ के तीन मार्गों के लिए तैयार हुआ खाका
इतना ही नहीं रामलला की ओर जाने वाले तीन पथ का शिलान्यास होना है। यह तीनों मार्ग अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों को सीधे श्रीरामजन्मभूमि पहुंचाएंगे। इनके लिए 1500 करोड़ के तीनों पथ के लिए धन भी स्वीकृत हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसका शिलान्यास कर सकते हैं। राम मंदिर निर्माण से पहले इन मार्गों को बनकर हर हाल में तैयार किया जाना हैं। राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या नगर निगम का विस्तार हुआ है। इस इलाके के गांवों में सीवर लाइन के विस्तार का खाका तैयार हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसकी भी घोषणा करेंगे।

रेलवे स्टेशन के पहले फेज का कर सकते है उद्घाटन
इन सबके अलावा अयोध्या रेलवे स्टेशन के पहले फेज का काम बनकर तैयार है। इसमें राम मंदिर मॉडल का स्टेशन भवन और कर्मचारी आवास आदि है। वहीं दूसरे फेज के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने रेलवे को एक लाख वर्ग फीट के लगभग जमीन दे दी है। इसमें अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म और अन्य सुविधाओं का विस्तार होना है। दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम पहले फेज का उद्घाटन और दूसरे के निर्माण की घोषणा कर सकते हैं। अयोध्या से दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए सरयू तट पर बने पार्क का पीएम शिलान्यास कर सकते हैं। यह भव्य पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है।

PM मोदी के आगमन से पहले रामनगरी में ATS कमांडो होंगे तैनात, सुरक्षा को लेकर किए जा रहे ये खास इंतजाम

छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna