अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का हो रहा है प्रयास, दो मस्जिद और सड़क पर फेंके गए अपशब्द लिखे कागज

Published : Apr 27, 2022, 12:18 PM IST
अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का हो रहा है प्रयास, दो मस्जिद और सड़क पर फेंके गए अपशब्द लिखे कागज

सार

रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर से आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यहां मस्जिद और अन्य जगह पर अपशब्द लिखे कागज फेंके गए। इन कागजों में गैर समुदाय के पवित्र ग्रंथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। 

अयोध्या: गंगा जमुनी तहजीब के रूप में हमेशा ही अपनी पहचान रखने वाली रामनगरी का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह कोशिशें कुछ आसमाजिक तत्वों की ओर से की जा रही हैं। इसको लेकर शहर कोतवाली नगर क्षेत्र में दो मस्जिद और एक जगह सड़क पर अपशब्द लिखे कागज को फेंका गया। इस कागज में गैर समुदाय के पवित्र ग्रंथ को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही अयोध्या पुलिस तत्काल ही हरकत में आ गई। इसी के साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उन्हें कॉन्फिडेंस में लिया गया। धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया गया कि जिन लोगों ने भी इस तरह की हरकत की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया भ्रमण

मामले की जानकारी मिलने के बाद कमिश्नर नवदीव रिणवा, आईजी केपी सिंह, डीएम नीतिश कुमार और एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने शहर का भ्रमण किया। इसी के साथ टाटशाह मस्जिद के इमाम से भी मुलाकात की। उन्हें आश्वासन दिया गया कि कश्मीरी मोहल्ला के मस्जिद व घोसियाना के सड़क पर पाए जाने वाले अपशब्द लिखे कागजों फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र का माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। मामले में डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेश पाण्डेय सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सबूतों को खोजते रहें। स्थानीय लोगों को भी आश्वस्त किया गया कि जल्द ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

अमन चैन बिगाड़ने के प्रयास के बाद अलर्ट अधिकारी

मामले में एसएसपी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क पर जिन लोगों ने भी आपत्तिजनक लिखे कागज फेंके हैं उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई का जाएगी। कुछ असामाजिक तत्व लगातार अयोध्या का अमन चैन बिगाड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं। प्रकरण के सामने आने के बाद तत्काल ही धर्मगुरुओं से मिलकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन उन्हें दिया गया। मामले में जल्द खुलासा कनरे के साथ ही आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एवं एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

राममंदिर निर्माण से राजस्थान सरकार को मिलेगा हजारों करोड़ का रेवेन्यू, मंदिर ट्रस्ट ने किया खुलासा

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त