आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यूपी में 60 दिनों तक चलेगा विशेष सफाई अभियान, बनाए जाएंगे 1000 अमृत सरोवर

Published : Apr 16, 2022, 08:47 AM IST
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यूपी में 60 दिनों तक चलेगा विशेष सफाई अभियान, बनाए जाएंगे 1000 अमृत सरोवर

सार

यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को नगर विकास निदेशालय में विशेष सफाई अभियान का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेस में 60 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्री एवं अफसर भी कार्ययोजना को धरातल में जल्द से जल्द लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे है। योगी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को नगर विकास निदेशालय में विशेष सफाई अभियान का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि इसके लिए पूरे प्रदेश में 60 दिनों तक विशेष सभाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी पांच सालों में प्रदेश में एक हजार अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। 

सफाई समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर हुआ जारी
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी पांच वर्ष में प्रदेश में एक हजार अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। साल 2024 तक सभी शहरों में कूड़े के पुराने ढेरों से निजात मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि विभाग ने जनता की सफाई से जुड़ी समस्या समाधान के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। मंत्री अरविंद कुमार शर्मा कहते है कि शाम 4 से 8 बजे तक भी सफाई कराई जाएगी। 

स्वच्छता का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अरविंद कुमार शर्मा कहते है कि स्वच्छता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अभियान में सभी नाले और नालियों की सफाई कराने और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़क किनारे घास लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही सड़कों की मरम्मत कराने के भी अधिकारियों को आदेश दिए है। स्ट्रीट लाइटों के ऑन और ऑफ का समय भी निर्धारित किया जाएगा। 

सभी मोहल्लों और चौराहों पर लगाए जाएंगे फ्लैक्सी बोर्ड 
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि विशेष सफाई अभियान में पार्कों और चौराहों के सौंदर्यीकरण में लोगों की मदद ली जाएगी। जेब्रा क्रॉसिंग और मार्किंग दो लेन और उससे अधिक चौड़े मार्गों पर कराई जाएगी। इतना ही नहीं राज्य के सभी मोहल्लों और चौराहों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे जहां पर सभी सफाई सुपरवाइजर और इंचार्ज का नाम और फोन नंबर लिखा जाएगा। इसके साथ ही शत प्रतिशत घरों से कड़े का डोर टू डोर कलेक्शन किया जाएगा। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!