आजम खान की हालत गंभीर, ICU में किए गए शिफ्ट, सीतापुर जेल में बंद बेटे के साथ हो गए थे कोरोना से संक्रमित

Published : May 10, 2021, 10:37 AM ISTUpdated : May 10, 2021, 06:48 PM IST
आजम खान की हालत गंभीर, ICU में किए गए शिफ्ट, सीतापुर जेल में बंद बेटे के साथ हो गए थे कोरोना से संक्रमित

सार

रामपुर के सांसद सपा नेता आजम खां पहले अस्पताल में भर्ती होने के लिए राजी नहीं थे। यह खबर प्रशासन तक पहुंची तो एडीएम विनय पाठक, सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत कई अधिकारी आजम खां को अस्पताल चलने को मनाने पहुंच गए।   

सीतापुर (Uttar Pradesh)। सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कोरोना संक्रमित हैं। जिन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि पिता-पुत्र सीतापुर जिला जेल में बंद हैं और उनकी तबीयत रविवार दोपहर को फिर बिगड़ गई थी। वहीं, अब खबर आ रही है कि आजम खां की तबियत और खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके बेटे की हालत संतोषजनक बताई जा रही है।

अस्पताल जाने को राजी नहीं थे आजम खान
रामपुर के सांसद सपा नेता आजम खां पहले अस्पताल में भर्ती होने के लिए राजी नहीं थे। यह खबर प्रशासन तक पहुंची तो एडीएम विनय पाठक, सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत कई अधिकारी आजम खां को अस्पताल चलने को मनाने पहुंच गए। 

..तो इस कारण पीजीआई नहीं गए आजम खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि अधिकारी सांसद आजम खां को लखनऊ संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराने को कह रहे थे, पर आजम खां ने जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती होने को मना कर दिया। वैसे अधिकारियों के मुताबिक, आजम खां लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा देने का अनुरोध कर रहे थे, जिस पर एडीएम ने फोनकर डीएम को इस बात की जानकारी दी। डीएम विशाल भारद्वाज ने आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की अनुमति दी।

29 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले थे पिता-पुत्र
सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला कारागार में 27 फरवरी, 2020 से बंद हैं। पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज होने से उनकी जिला कारागार से ऑनलाइन पेशी हो रही थी। जेल प्रशासन का कहना है कि नियमित अंतराल पर आजम खां व उनके पुत्र के स्वास्थ्य की जांच होती है। 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले। फिर इनका और इनके बेटे का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को भेजा गया। एक मई को आई रिपोर्ट में पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित मिले है।

(फाइल फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत
अयोध्या पहुंचे CM योगी, श्रीरामलला और संकटमोचन हनुमान के किए विधिवत दर्शन