सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए बोले आज़म खान, 'टाइगर इज़ बैक'

Published : Jun 22, 2022, 03:32 PM ISTUpdated : Jun 22, 2022, 03:33 PM IST
सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए बोले आज़म खान,  'टाइगर इज़ बैक'

सार

यूपी के रामपुर में 23 जून को लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। जिसके चलते आज़म खान ने चुनावी जनसभा में अपनी तुलना टाइगर से की है।

रामपुर : रामपुर के चुनावी रण में आज]म खान की साख और बीजेपी की नाक का सवाल है। रामपुर में उपचुनाव के चलते जहां आजम खान जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अपने करीबी आसिम राजा को लोकसभा उपचुनाव में लड़ा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने समाजवादी पार्टी में एमएलसी रहे घनश्याम सिंह लोधी पर विश्वास जताया है। घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता रामपुर पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को आज़म खान ने रामपुर के पान दरीबा पर आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी तुलना 'टाइगर' से की है।

इमोशनल दिखे आज़म खान
आज़म खान ने अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा कि आप से वफा और मोहब्बत की तवक्को (उम्मीद) लेकर मैं यहां पर आया हूं। आजम खान अपने साथ गुजरे हर पल को बयां करते हुए गमगीन दिखे। उन्होंने कहा कि हम हर रात यही सोच कर सोते हैं कि सुबह कौन सी अदालत में हमें हाजिर होना है, लखनऊ, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, मुंबई या रामपुर की अदालत में पेश होना है।

क्या बोले आज़म खान
लोकसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन रामपुर में आज़म खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'टाइजर इज बैक'। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। आजम खान ने कहा कि "मेरे जेल से वापस आने के बाद रामपुर में परेशानियां कम हुई हैं।" सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा कि 'पीएम, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री  मुकदमों को वापस भले ही न लें, लेकिन वो अपने पद की गरिमा देखते हुए तय करें कि उन्हें क्या करना है। वो पूरे देश से माफी मांगें।' आजम खान ने कहा कि जेल में मुझ पर जुल्म किए गये। मुझे जख्म दिए गये। अगर सपा प्रत्याशी आसिम हार गए तो यह जख्म नासूर बन जाएग और मैं कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा।'

सीएम योगी ने आज़म खान के गढ़ में वोटर्स से मांगा 'रामपुरी चाकू', जानिए क्या है कारण

अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ अलीगढ़ में भी प्रदर्शन, युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ के साथ की आगजनी

बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द